क्षेत्रीय
बार एसोशियन के चुनाव कि अंतिम तारीख के दिन स्थानीय कोर्ट में गुंडों द्वारा बकील भूपेश जामलिया के साथ मारपीट व चाकू से किया हमला सभी वकील एक जुट होकर पहुँचे थाने एक वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की आज बार का फार्म भरने का अंतिम दिन था फार्म निकालने का बना रहे थे दबाव ऐसा फरियादी का कहना । बकीलो में घटना से रोष कार्यवाही करने के लिए पहुँचे थाने।