क्षेत्रीय
18-May-2021

कोरोनावायरस ने प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है । पिछले 1 महीने से बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवा दी । इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के हालात बद से बदतर हैं । यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके गृह जिले से राजधानी भोपाल इलाज कराने आए मरीजों के परिजन कह रहे हैं । चौपट स्वास्थ्य सुविधाओं की बात यहीं खत्म नहीं होती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान करने के बावजूद भी राजधानी भोपाल के कई नामी-गिरामी बड़े अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं । आइए हम आपको सुनाते हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से इलाज कराने राजधानी भोपाल आए मरीज के परिजनों का दर्द उन्हीं की जुबानी ।


खबरें और भी हैं