1 पत्नी ही निकली पति की कातिल। साथ दिया उसके प्रेमी ने। जिले की अमरवाड़ा थाने की पुलिस ने ग्राम जुगावाड़ा के सुरेश कहार की हत्याकांड के मामले की गुत्थी चार दिनों में सुलझा ली। 22 दिसंबर से गायब सुरेश कहार का शव 24 दिसंबर को मिला। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके पतासाजी करना शुरू हुआ। संदेह की सुई मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी धनीराम यादव पर रूकी। 22 की शाम को आरोपियों ने सुरेश का पीछा करते हुए उसे बांस के डंडे से मौत के घाट उतार दिया। जिन्हे 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियों की धड़पकड़ में थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोल सहित पुलिस बल शामिल रहा। बताया गया है कि एक आरोपी धनीराम पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। 2 .गर्मी में पानी की समस्या हुई तो अपने कुंए में ही मोटर डलवा दी और अब भी कई सालों से वे अपने ही कुंए से वार्ड की आधी जनता को पानी पिलवा रहे हैं। वार्ड 25 की पार्षद दीपा सांवले रही हैं लेकिन उनके पूरे परिवार ने ही जनता के सेवा क ा संकल्प लिया हुआ है। आधी रात को भी कोई समस्या होती है तो पार्षद पति योगेश सांवले जनता के लिए उपस्थित रहते हैं। लोगों ने बताया कि समस्याएं तो आती ही है परंतु उन्हे समय पर निराकरण करवाने से समस्या हल भी हो जाती है। वार्ड 25की पूर्व पार्षद दीपा योगेश सांवले ने हर शिकायत पर समय पर सुनवाई करते हुए परेशानी से बचाया है। उनके कार्यकाल से आधे से अधिक जन संतुष्ट हैं। 3 मुख्यमंत्री पथविक्रेताओं को ब्याज मुक्त दस हजार के लोन के लक्ष्य को लेकर आज जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी चार जनवरी तक तय लक्ष्य के करीब पहुंचने के निर्देश दिए। बता दें कि जिले का लक्ष्य तो करीब 17 हजार से अधिक है और 11हजार से अधिक आनलाइन मामले पोर्टल में दर्ज किया जा चुके हैं बैंक में 7200 प्रकरणों में अभी तक सिर्फ 1966 मामले ही स्वीकृत हुए हैं जिन्हें एक कार्यक्रम के दौरान 29 एवं 30दिसंबर को सीएम द्वारा वितरित किया जाएगा। 4 शासकीय मुरूम के अवैध उत्खनन पर पौने चार लाख का जुर्माना कलेक्टर न्यायालय के माध्यम से किया गया। दरअसल तहसील तामिया अंतर्गत ग्राम लहगडुआ काजरा मार्ग पर नदी पर ब्रिज बनाया जा रहा है। विगत दो दिसंबर को खनिज विभाग के निरीक्षण के दौरान उसी नदी क्षेत्र में शासकीय भूमि में पोकलेन मशीन सहित दो डंपरों को मुरूम के अवैध खनन में संलिप्त मिले। जिसे जब्त कर ठेकेदार को ही सुपुर्दगी में दिया गया। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि जुर्माने की राशि जमा करवाए जाने के बाद शासकीय रूप से जब्तशुदा पोकलेन मशीन एवं दोनों डंपरों को शासकीय अभिरक्षा से मुक्त कर दिया गया है। 5 जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि वर्तमान में 46 सक्रिय मरीजों का उपचार आइसोलेशन में किया जा रहा है। सोमवार को भी आधा दर्जन संक्रमित मिलने के बाद कुल पाजिटिवों की संक्ष्या 2266 हो चुकी है। जबकि 209 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि शासकीय आंकड़ों में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 दर्ज की गई है। 6 आज कांग्रेस के सदस्यो ने स्थानीय राजीवभवन मे कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चरखायुक्त ध्वजारोहण एवं वंदेमातरम गान के साथ प्रारंभ हुये इस स्थापना दिवस समारोह को संगठन के प्रमुख वक्ताओ ने संबोधित करते हुये कांग्रेस की स्थापना से लेकर स्वतंत्रता संग्राम मे दिये गये योगदान का उल्लेख करते हुये राष्ट्र निर्माण मे कांग्रेस की प्रमुख भूमिका से सदन मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया।प्रमुख वक्ताओ मे वि’वनाथओकटे, गुनेंद्रदुबे, आनंदबक्षी, किरण चैधरी व मनीषापाल ने अपने उदबोधन मे कहा कि दे’ा की सेवा त्याग और बलिदान कांग्रेस की परंपरा रही है। राष्ट्रीय सदभाव और भाईचारा कांग्रेस की विचारधारा है और हम सदैव अपनी परंपरा और विचारधारा पर कायम रहे है। 7 अक्सर ही राशन दुकानदारों से पीडित होने की शिकायतें आती है लंकिन राशन दुकानदार भी परेशान हो सकते हैं। जिसका प्रमाण आज कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला। आज अपनी कई मांगों को लेकर राशन दुकान कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी समस्या सर्वर ही बनी हुई है । वितरण करने के बाद भी स्टाक दिखने के कारण उन्हे आवंटन कम किया जा रहा है। साथ ही जब से पीओएस मशीन का संचालन किया जा रहा है तब से 17 रूपए प्रति क्विंटल नहीं दिया गया। कोरोना काल में दिए जाने वाले अतिरिक्त निरूशुल्क राशन की राशि 70 रुपए प्रति क्विंटल भी प्रदेश सरकार अपने पास रखे हुए है। 8 जुन्नारदेव में ग्राम पंचायत पनारा क्षेत्र अंतर्गत हेटी ढाना, टाकिया नदी से सगुनिया मार्ग तक 165 मीटर सीसी सड़क का भूमि पूजन ग्राम पंचायत पनारा की सरपंच भागवती धुर्वे के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में वार्ड 01के पंच सुनील पन्द्राम ,पंच मनकी पंद्राम, सूमलो बाई , ग्राम पटेल दुकाल सिंह , संतोष पांद्राम, गजराज विश्वकर्मा, रज्जू भन्नारे एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह सड़क का निर्माण से ग्राम माली , सगुनिया , पठानिया, उमराडी के लोगों एवं छात्र छात्राओं के लिए सुविधा बनेगी। 9 प्रदेश सरकार द्वारा 10 हजार में से आधे स्कूल बंद करने के निर्णय के विरूद्ध भारिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होने बताया कि यह शिक्षा के स्तर को कमजोर करने की साजिश है। 10 पिछले दस वर्षों से अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष रहे एसबी इवनाती को इस बार अध्यक्ष निर्वाचिन किया गया। एसबी इवनाती बिजली विभाग में एसबी इवनीती एक्जक्यूटिव इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है। 11 राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा असहाय एवम गरीबो को ठंड से सुरक्षित रखने की पहल की गई। राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहु और सेना के अन्य सदस्यों ने वध्र्दाश्रम, मंदिरों एवम सड़क के किनारे बेठे हुए बेसहारा लोगो को कम्बल प्रदान किए गए। 12 वैश्य महासम्मेलन मध्य्प्रदेश जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा 2021 के कैलेण्डर का विमोचन वैश्य महासम्मेलन के पंचशील नगर छिन्दवाड़ा स्थित संम्भागीय कार्यालय में किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने बतायाआगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई और कहा कि वैश्य महासम्मेलन द्धारा विगत कई वर्षों से लगातार कैलेण्डर प्रकाशित किये जा रहे हैं । कैलेण्डर्स में दैनिक पंचांग के साथ साथ सम्मेलन की भी कई महत्वपूर्ण जानकारी रहती है । कैलैंडर को 30 दिसम्बर तक समस्त सदस्यों तक पहुचा दिय्या जाएगा। 13 जन्नारदेव ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी ने अपना स्थापना दिवस केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने पार्टी को मजबूत कर आगे बढाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीशनारायन शुक्ला, प्रदीप शर्मा, हफीज खान एवं ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सहित बाबा बेग, राजकुमार वर्मा, अरुण साहू, नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, राजुद्दीन सिद्दीकी, प्रेमशा भलावी, आदि मौजूद रहे। 14 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के बाल संरक्षण क्लब के सदस्यों ने शनिवार को विद्यालय के 1 किलोमीटर के दायरे को बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से सर्वे कार्य किया । रासेयो स्वयंसेवको ने ग्राम रामाकोना के वार्ड नंबर 17, 18, दुर्गा कॉलोनी एवं ग्राम हेटी के घरों का सर्वे कर 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों के बाल श्रम एवं बाल मजदूरी की स्थिति का जायजा लेने हेतु सर्वे कार्य किया। 15 भाजपा युवा मोर्चा के गठन करते हुए सार्थक सूर्यवंशी को वार्ड .26 का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष विनोद मालवी,मुकेश यादव,महामंत्री आकाश डे,सुनील असराठी,मंत्री अमन यादव,पलाश मथुरिया, कार्यालय प्रभारी अनुज पटेल,वार्ड सोशल मीडिया प्रभारी पंकज सोनी, सार्थक पोफली,मीडिया प्रभारी गोलू असराठी, सभी ने शुभकामनाएं दी है ।