इंदौर में कोरोना संक्रमित युवती के साथ गैंगरेप की घटना से सनसनी फैल गई। तीन बदमाशों ने होम क्वारंटाइन में रह रही युवती के साथ गैंग रेप किया और फिर 50 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट कर ले गए। घटना लसूड़िया थाना इलाके की पंचवटी कॉलोनी की है। पीड़ित युवती की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह घर पर अकेली रह रही थी। इसका फायदा उठाकर गुरुवार रात 3 बदमाश उसके घर में घुस गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 'गुरुवार रात 2 बजे नींद खुली तो देखा कि 3 बदमाश मेरे पलंग के पास खड़े थे। उन्होंने चाकू, कटर और कैंची दिखाते हुए पैसों की मांग की। मैंने उन्हें 50 हजार रुपए और दो मोबाइल दे दिए। इसके बाद भी तीनों ने दुष्कर्म किया। हत्या के डर से मैंने शोर नहीं मचाया। कोरोना से कमजोरी के चलते भी विरोध नहीं कर सकी।'घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।