ईएलसी चौक में रहने वाली एक नाबालिक अपने घर में खुद को कैद करके शनिवार की देर शाम फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। इस बीच कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर दरवाजा अंदर से बंद था। एएसआई उषा जावरकर और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा नहीं टूटने पर घर की दीवार को सब्बल से तोड़कर रास्ता बनाया। जहां पर एक बच्चे को अंदर भेज कर दरवाजा खोला गया और नाबालिक को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई गई। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत, एसआई कमल ठाकुर,एएसआई उषा जावरकर,आरक्षक निर्मल रघुवंशी सहित अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी 35 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ की मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए संगठन के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह को ज्ञापन भी दिया गया। बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल लगातार जारी है। जेल बगीचे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने वेतन वृद्धि, नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया हुआ है।रविवार को आंदोलनरत कर्मचारियों से मुलाकात करने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पहुंचे। जिन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांग प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक भेजने की बात कही है। परासिया रोड स्थित सर्किट हाउस में आज अनुसूचित जाति एससी सेल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे को ज्ञापन सौंपा गया। भोपाल में मैकेनिकल इंजीनियर और एमबीए की पढ़ाई करने के बावजूद भी जब नौकरी नहीं मिली तो छिंदवाड़ा के युवक के द्वारा भोपाल के अशोका गार्डन सब्जी मंडी चौराहे पर अपने गृह जिले के नाम से छिंदवाड़ा स्पेशल चाय नाश्ता की छोटी सी दुकान खोली गई है। जिसे अब क्षेत्र में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस दुकान में बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा के युवा चाय और नाश्ता करने पहुंच रहे हैं। फेसबुक में अमित कुमार के द्वारा बीते दिन इसे लेकर पोस्ट शेयर की गई थी।इस पोस्ट की जमकर तारीफ हो रही है। 24 घंटे में इस पोस्ट को 860 लोगों ने लाइक किया है। 27 लोगों ने शेयर किया है। जबकि 150 लोगों ने इसमें कमेंट करके छिंदवाड़ा स्पेशल चाय नाश्ता के संचालक मैकेनिकल इंजीनियर की जमकर तारीफ की है। नर्मदा मिशन के सदस्यों के द्वारा प्रति रविवार को जिले की नदियों और तालाबों की साफ सफाई की जाती है। इस बार नर्मदा मिशन के द्वारा ग्राम खन्सवाड़ा में जल संकट को देखते हुए तालाब की सफाई और उसके गहरीकरण का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। सामाजिक संस्था जन अभियान परिषद के द्वारा 28 मार्च को संस्था का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जन परिषद छिंदवाड़ा चैप्टर के जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस पर वीआईपी रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमे मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल भी हिस्सा लेंगी। ब्रह्म समाज कल्याण मंडल द्वारा रविवार को सामाजिक बंधुओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को समाज के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का समापन शनिवार को स्थानीय हिन्दी प्रचारिणी में हुआ। इस कार्यक्रम में देश के सुविख्यात सितार वादक निलाद्री कुमार को सितार वादन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी 35 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार के दिन विशाल रैली निकाली गई। पुरानी पेंशन सहित अन्य मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संगठन के द्वारा यह रैली निकाली गई थी। परासिया में अधिवक्ता संघ के चुनाव में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर श्याम कुमार साहू और सचिव पद पर अरुण यदुवंशी विजयी हुए हैं।अध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार साहू को 63,गुरु प्रसाद शर्मा को 58 और सूर्यकांत तारन को 54 मत प्राप्त हुए थे।जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार वर्मा को 105,मोहन प्रसाद यादव को 53 और चन्द्रेश भार्गव को 23 मत मिले है।इसी प्रकार सचिव पद पर अरुण यदुवंशी 111 मतों से विजयी हुए है। रघुवंशम लॉन सुकलुढाना में रविवार को कतिया समाज कल्याण संघ के द्वारा समाज के युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाजिक बंधुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कतिया समाज कल्याण संघ के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि मौजूद थे।