क्षेत्रीय
16-Jun-2021

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गंगा बहा देने का दावा करते हैं लेकिन आज भी प्रदेश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें निकल कर हमारे सामने आ जाती हैं जो मुख्यमंत्री के विकास के दावों पर सवाल खड़ी करती नजर आती हैं – ऐसी हीं कुछ तस्वीरें मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही नगर परिषद वार्ड क्र 1 से निकल कर सामने आई हैं जो विकास के तमाम दावों को सिरे से खारिज करती नजर आ रही हैं – जहां सड़क नही होने के चलते मरीजों को कंधे पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है – कहने को तो इस क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक पिछले पंद्रह साल से इस इलाके की बागडोर संभाल रहे हैं इस बीच वे एक बार लघु एंव सूक्ष्म उद्योग विभाग के मंत्री भी रहे हैं – खास बात ये कि इसी विधानसभा सीट पर इनके पिता सत्येन्द्र पाठक भी विधायक और केबिनेट मंत्री रह चुके हैं - लेकिन विकास के नाम पर अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क की भी मुकम्मल व्यवस्था नही कर पाए हैं - जिसकी वजह से इलाके के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,ईलाके के लोगों के मुताबिक उन्होंने सड़क बनवाने के लिए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक से कई बार गुहार लगाई है लेकिन उन्हें अभी तक किसी तरह की राहत नही मिली है


खबरें और भी हैं