क्षेत्रीय
02-May-2021

गायखुरी मे स्थित रातो रात खुले सरदार पटेल सुपर मल्टीस्पेशस्टिी हास्पीटल जहां कोरोना मरीजो का ईलाज किया जा रहा है। मरीजो से ईलाज के लिए मोटी रकम वसुलने के बाद भी ईलाज के साथ साथ प्रोटोकाल का उल्लघन किया जा रहा है। जैसा कि प्रोटोकाल मे उल्लेखित है संक्रमित मरीजो का ईलाज पीपी किट पहनकर किया जाना है। एंव उपयोग मे लाई गई पीपी किट एंव कोविड उपचार का वेस्ट मटेरियल का निष्पादान सुरक्षित ढंंग से किया जाना आवश्यक है। क्योंकि अन्य लोगो में संक्रमण का खतरा इससे बढ़ता है। परंतु देखा यह जा रहा है कि इस अस्पताल में उपायोग किए जाने वाली पीपी किट और वेस्ट पदार्थ अस्पताल के बाहर फेका जा रहा है जो वहां के रहवासियो के लिए खतरा बनता जा जा रहा है। साथ ही वहां आस पास रह रहे लोग दहशत में है। कोरोना महामारी के चलते जिले में ९ अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है जो ७ मई तक निर्धारित किया गया है। लेकिन वर्तमान में कोरोना की गति कम नहीं हो रही है जिससे लॉकडाउन आगे बढऩे की संभावना है। लॉकडाउन के बावजूद भी जिले में रोजाना कोरोना के से पल सवा सैकड़ा से अधिक पॉजीटिव पाए जा रहे है। कोरोना से मौत का सिलसिल भी थम नहीं रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। गत एक सप्ताह से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी घरों से अनावश्यक बाहर निकलकर घूमने वालों के खिलाफ स ती बरती जा रही है और निर्धारित समय से अधिक देर तक हाथठोला में सब्जी व फल बेचने वालों के खिलाफ व किराना दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बालाघाट कलेक्टर द्वारा ७ मई तक जनता कर्फ्यू बढ़ाया गया था लेकिन रविवार २ मई को लांजी नगर मुख्यालय में सभी प्रकार की सुबह से ही दुकानें खुलने लगी तथा लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि आखिरकार प्रशासन को अपना डंडा चलाना पड़ा एस डी एम रविंद्र परमार और एस डी ओ पी दुर्गेश आर्मो की टीम ने अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए उठक बैठक लगाई तथा डंडों से सबक सिखाया तो वही कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए खुली दुकानों पर सील बंदी की कार्यवाही की गई लॉकडाउन के इस दौर में जहां एक ओर काम धंधे चौपट है तो वही दूसरी ओर ईट भट्टा संचालित करने वाले चांदी काट रहे है। दरअसलए ये लोग वनो की अंधाधुन कटाई कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे है और वन विभाग के जिम्मेंदार अधिकारी व कर्मचारी इसमें संलिप्तता की भूमिका निभा रहे है। आपको बता देए वनो की कटाई से जुडा यह मामला वन विकास निगम लामता परियोजना डिवीजन बालाघाट के अंतर्गत लामता परियोजना परीक्षेत्र के पादरीगंज सर्किल के सोनखार बिट का प्रकाश में आया हैए जहां सोनखार बीट कक्ष क्रमांक 340 में लाखो रूपए के साजाएबिजा अन्य प्रजाति के वृक्ष कट कर गायब हो गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रभारी रेंजर भीमटे और वनरक्षक की मिलीभगत से ईंट भट्टों के संचालकों दुवॉरा काटा गया है। काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे जिलेवासियों को जिला अस्पताल में सिटी स्केन जांच की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी। जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन जयपुर से पहुंच गई। शासन द्वारा मशीन लगाने के लिये जयपुर की निजी कंपनी को टेंडर दिया गया था। जिससे मशीन बैंगलुरू से लाई गई है। एक दो दिन में कंपनी के इंजीनियर द्वारा जिला अस्पताल में मशीन लगाने के लिये तैयार कक्ष में मशीन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा व एक सप्ताह के भीतर मरीजों को सिटी स्केन की जांच सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा दिस बर माह में सिटी स्केन लगाने व जनरेटर लगाने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था तभी से जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन लगने की कवायद तेज हो गई थी जो अब जाकर पुरी होते दिखाई दे रही है। थ बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्या के तबादले की खबर भी जमकर वायरल हुई। वायरल होती खबर में कलेक्टर बालाघाट दीपक आर्या की जगह नेहा मारव्या के रूप मे बताया जा रहा था। हालांकि खबर की प्रशानिक तौर पर पुष्टि नही की गई है। वही कलेक्टर दीपक आर्या ने भी स्वंय तबादले को लेकर अन्यविज्ञता जारी की है। किसने उड़ाई खबर एकाएक बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्या की तबादले की खबर सोशल मीडिया मे किसने उड़ाई? खबर वायरल होने के बाद जब यह पक्का हो गया कि यह खबर फर्जी है उसके बाद यह चर्चा चलने लगी कि आखिर यह खबर कहां से और किसने चलाई।


खबरें और भी हैं