मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने शनिवार को सागर में बुदनी में अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम तो यही प्रार्थना करते हैं कि इस अस्पताल में किसी को आने की जरूरत न पड़े और कोरोना की तीसरी लहर ही न आए। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बुदनी में 300 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। खास बात यह है कि इस कोविड केयर सेंटर में बड़े अस्पताल की तरह सुविधाएं होंगी। इसमें अस्पताल जैसी सुविधा मिलेगी। ऑक्सीजनयुक्त 100 बेड लगकर तैयार हैं। सेंटर में बच्चों के लिए 50 बिस्तरों का वार्ड अलग बनाया जाएगा। यहां 6 चिकित्सा अधिकारी और 15 स्टाफ नर्स सहित टेक्निकल स्टाफ भी तैनात रहेगा, जो शिफ्ट वाइज ड्यूटी करेंगे। यहां मरीजों को कंप्लीट ट्रीटमेंट दिया जाएगा। वहीँ इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केदीय मंत्री धमेंद्प्रर धान ने पौधरोपण किया..