क्षेत्रीय
08-Jan-2021

1. बालाघाट जिले में चिन्नौर चावल एवं बांस का चयन के लिए जिले में जैविक चिन्नौर के उत्पादन को प्रोत्साहन देने एवं उसके लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य पहल तो कर रहे है ताकि विगत वर्ष पूर्व जो महक चिन्नौर की थी वह फिर से महक उठे.. लेकिन यहां यह बता देना लाजमी होगा कि वर्षा पूर्व से जिले में चिन्नौर की खेती नही होने के बाद भी यहां पर मिलर्स नकली चिन्नौर के नाम से चांवल बेच रहे है... यदि प्रशासन के द्वारा नकली चिन्नौर को रोका जाता है तो तभी संभव है कि चिन्नौर का उत्पाद हो जाएगा। 2 पुराने समय में 45-50 वर्ष की उम्र के बाद लोगों की आंखो में चश्मा लगता था। आंखों से संबंधित बीमारियां भी कम होती थी, लेकिन वर्तमान में आधुनिकता का युग होने से बचपन से ही मोबाईल और कंप्यूटर का उपयोग करने से छोटे बच्चों सहित युवाओं को आंखों की समस्या अधिक हो रही है। शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद ने की ईएमएसटीवी से खास बातचीत मे बताया कि छोटी उम्र में ही बच्चों को चश्मा लग रहा है। जिसका मुख्य कारण आनलाइन पढ़ाई और स्मार्ट फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना है.. 3 मलाजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव से भण्डारपुर रोड़ जानपुर घाट पुल से ऑटो पलटने से ऑटो में सवार ११ लोग घायल हो गये सभी घायलो को बिरसा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव मलाजखंड का साप्ताहिक बाजार से शाम ५ बजे करीब ११ लोग मोहगांव बाजार से सामान खरीदी करके आटो में जानपुर और उसके आस पास के गांव जा रहे थे। सवारी से खचाखच भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब ११ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा लाकर भर्ती किया गया है। 4 सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट में जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई .. बैठक की अध्‍यक्ष्‍ाता करते हुए सांसद बिसेन ने कहा कि वाहनों का सब कुछ ठीक होते हुए भी चालान कटेगा, यह उचित नहीं है । इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है । सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के रूप में डेंजर रोड को बायपास रोड बनाने की कार्यवाही चल रही है । उन्‍होंने बालाघाटदृकटंगीदृसिवनी रोड पर चिन्हित स्‍थानों पर साईनबोर्ड लगाने के निर्देश दिये । सड़क किनारे के झाड़ियों तथा जहां-जहां बांस के पेड़ सड़कों पर लटक रहे हैं, उनकी छटाई कराने के निर्देश दिये हैं । 5 कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाते वक्त गलती की गुंजाइश न रहे, इसके लिए शुक्रवार को ड्रायरन जिला अस्पताल बालाघाट, आम्बेडकर भवन वारासिवनी और सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लालबर्रा में किया गया। कलेक्टर दीपक आर्य जिला चिकित्सालय बालाघाट में ड्रायरन के दौरान मौजूद थे। इसी प्रकार वारासिवनी एवं लालबर्रा में अपर कलेक्टर फ्रेक नोबल ए ड्रायरन की मौजूदगी में ड्रायरन किया गया 6. तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा पौनार में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आशीष सूर्यवंशी को बालाघाट न्यायालय ने जमानत देने से इंकार करते हुए जेल भेज दिया है... प्राथी की रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था एवं न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी के सम्पूर्ण तथ्य परिस्थिति एवं अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए आरोपी के जमानत याचिका को खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। 7. तिरोड़ी तहसीलदार भगवान दास कुमरे ने गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान तिरोड़ी और अर्जुनटोला क बीच रेत का परिवहन करते हुए बिना नंबर वाला एक ट्रेक्टर जप्त किया है..जप्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में पुलिस थाना तिरोड़ी लाकर खड़ा कर दिया गया है गौरतलब है कि पिछले दिनों पठार अंचल के ग्राम महेकेपार में दबिश देकर अवैध मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 5 ट्रेक्टर एवं 1 जे सी बी मशीन जप्त की थी उक्त संबंध में तिरोड़ी तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही का यह शिलशिला बदस्तूर जारी रहेगा। 8 वनो से आंच्छदित बालाघाट जिले में विदोहन का कार्य चल रहा है। जिसमें वनांचल क्षेत्र में रहने वाले सैकडो लोगो को मजदूरी कार्य भी मिला है। वन वृत बालाघाट के दोनो क्षेत्रीय वनमंडल उत्तर उत्पादन और दक्षिण उत्पादन के अधीन काष्ट और बांस के लगभग 270 कूप है। जहां 200 के करीब काष्ठ और 70 बांस के कूप है। पहले इस जिले के जंगलो में बांस की मात्रा बहुतायत थी और उच्च क्वालिटी की हुआ करती थी किंतु बांस के जंगलो में फलावर आने और पूर्व में बेतहाशा कटाई की जाने से संख्या कम हो गई है । तो वही वर्तमान में बांस के कूप भी कम हो गये है। 9 दिल खुश कर देने वाली बाघ के कुनबे की जो तस्वीरें सामने आई है वह कान्हा टाइगर रिजर्व की है। तस्वीरों में एक या दो बाघ नहीए बल्कि बाघ का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। तस्वीरों में बाघ है बाघिन है और उसके शावक भी है। दरअसलए बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाले कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा दिखाई दिया है।


खबरें और भी हैं