1 कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन में बमनी बीट के अंतर्गत खापा पंचायत में शिकारियों के द्वारा शिकार के लिये लगाये गये तार के फंदे में फंसकर बाघिन की मौत हो गई है, मृत बाघिन की उम्र लगभग २ साल बताई जा रही है। । घटना 26 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है। बाईट- नरेश सिंह यादव, उप संचालक बफर जोन कान्हा नेशनल पार्क 2 २६ जनवरी के शुभ अवसर एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क अभियान को लेकर शाम 4 बजे जय स्तंभ चौक प्रांगण गांधी प्रतिमा के पास भारत माता की आरती एवं श्री राम पूजन का आयोजन किया गया... जिसमें नगर के बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे। 3 ग्राम पंचायत उकवा में आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ हुआ... इस दौरान उकवा एवं परसवाड़ा के आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया... टीकाकरण के पहले दिन 100 कोरोना वारियर्स को टीका लगाने का अल्टीमेटम रखा गया था जिनमें शाम 4 बजे तक 86 कोरोना योद्धाओं का टीका करण किया गया... आपको बता दें... कि हर बुधवार -गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा । 4 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज चौके के नेत्व्रत मे इस विशाल तिरंगा बॉईक रैली का भव्य आयोजन संपन्न हुआ है । सर्व प्रथम सुबह ७ बजेध्वाजारोहण व राष्ट्रगान किया गया तत्दपश्चात समुचे युवाओ के साथ अपना परिवार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज चौके के द्वारा नगर मे बॉईक रैली का भ्रमण किया गया और राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया । 5 भारत सरकार द्वारा पिज इंडिया मोमेंट के तहत मध्य प्रदेश संचनालय खेलो एवं कल्याण विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार बालाघाट जिला खेलो कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन पर जिला मुख्यालय के प्रशिक्षक एवं विकासखंड में नियुक्त ग्रामीण युवा समन्वयक द्वारा अपने अपने स्तर से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रभात फेरी साइकिल रैली निकाली गई 6 बालाघाट रेलवे स्टेशन में गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा वंदन में रेल्वे सलाहाकार समिति सदस्य मोनिल जैन शामिल हुए । बालाघाट रेलवे के विकास के लिए स्टेशन अधीक्षक और अधिकारियो से चर्चा कर जल्द ही यात्री सुविधाओ के लिए प्रस्ताव रेलवे की बैठक में रखने तथा उसका लाभ दिलाने का भरकस प्रयास करने की बता कही गई। 7 कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में बालाघाट, लांजी के साथ ही किरनापुर और चरेगांव में भी कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ, जिसमें पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी अंजला गजभिए को लगाया गया। वही चरेगांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरेगांव के कर्मचारियों एवे डॉ. मीना गौतम, डॉ हर्ष अजीत, अनीता नागपुरे निशा बिसेन, ज्योति राहंगडाले, रवि कला हरिनखेडे, पल्लवी ठाकरे ने भी कोविड का टीका लगवाया। 8 बालाघाट जिले में 72 वें गणतंत्र दिवस पर्व के मुख्य समारोह में आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए लालबर्रा थाना नगर निरीक्षक रघुनाथ खातरकर को मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे व पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के हस्ते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया स 9 नगर मुख्यालय का हदय स्थल बस स्टैण्ड में गणतंत्र दिवस का पर्व सादगीपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री, विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष किरण मरावी, उपाध्यक्ष जायसवाल, जनपद सदस्य पुष्पा श्रीराम नागेश्वर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूदन शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाउराम गाड़ेश्वर, ब्लॉक कांग्रेस खमरिया अध्यक्ष राजेन्द्र बघेल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ 10 कोविड़-19 वेक्सीनेसन अभियान के अंतर्गत जिले के लालबर्रा तहसील में आज हेल्थ वर्कर, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया ... यह टीका कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, बीएमओं ऋतिक पटेल की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम लालबर्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पनबिहरी की आशा कार्यकर्ता कविता यादव को पहला टीका लगाया गया। 11 गणतंत्र दिवस का पर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड़-१९ के नियमों का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय/अशासकीय संस्थाओं व कार्यालयों में संस्था प्रमुखों के द्वारा सुबह साढ़े 7 बजे ध्वजारोहण करन 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। 12 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायतों व बूथ स्तरों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अमोली में २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।