MP में SDM करा रहे गांव की जासूसी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर एसडीएम विष्णु यादव ने कोरोना संक्रमण रोकने का अनोखा तरीका निकला हैं। SDM ने आदिवासी गांव बलोड़िया में वालेंटियरों से गांव की जासूसी करना शुरू कर दी है। दरअसल SDM विष्णु यादव कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 1500 की आवादी वाले इस गांव में पांच बच्चें प्रियंका ,शैलेंद्र, संदीप ,प्रमोद, अर्जुन ,की एक टीम बनाकर उन्हें गांव की निगरानी के लिए तैनात कर दिया है। बच्चों की यह टीम गांव में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी एसडीएम को मोबाइल के माध्यम से देती है। गांव में किस व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार है, कौन गांव से बाहर गया कौन शादी में शामिल हुआ यह सभी जानकारी फोटो और वीडियो के साथ व्हाट्सएप पर भेजी जाती हैं. SDM विष्णु यादव और उनका अमला गांव मै मानिटरिंग के लिए भी पहुंच जाता है।