क्षेत्रीय
30-May-2021

1 सोनपुर मल्टी में एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से छलाँग लगाकर आत्महत्या कर ली,उक्त युवक का नाम सचिन पाटिल बताया जा रहा है,आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हो पाया है,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 2 लगातार गिर रहे संक्रिमितो के आकड़ो से छिन्दवाड़ा अनलॉक की ओर बढ़ रहा है बता दे कि अभी तक शहर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था जो कि अब अनलॉक होने वाला है ।अनलॉक का फैसला आने वाले दिनों में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जायेगा।जिसको लेकर शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है।आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 8 नए कोरोना के संक्रमितो की रिपोर्ट पॉसिटिव आई है वही 19 लोग उपचार उपरांत संक्रमण से मुक्त हुए है,साथ ही 7 लोगो का कोविड प्रोटोकॉल से अन्तिम संस्कार किया गया। 3 नगर निगम के राजस्व अमले सहित पुलिस बल ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारो और बिना मास्क घूम रहे 100 लोगो पर 8800 रूपये का जुर्माना वसूल किया । कार्यवाही करने वाले दल में , राजस्व अधिकारी साजिद खान वार्ड प्रभारी धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, अनिरुद्ध बैस,अजय सनकत एवं दुर्गेश रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 4 नौतपा में आज छिंदवाड़ा में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली,आज सुबह से ही भारी उमस और तपन के बाद दोपहर बाद बारिश हुई ,नौतपा में दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा था, लेकिन आज बारिश होने की वजह से मौसम में थोड़ी ठंडक घुल गई। 5 रक्तदान महादान के अंतर्गत "किसान मोर्चा रक्तदान शिविर" कार्यक्रम आज सारना, ब्लॉक छिंदवाड़ा में डॉक्टर रमेश उसरेठे क्लिनिक प्रांगण में प्रारंभ हुआ। कोरोना काल मे भी लोगो ने उत्साह के साथ रक्तदान किया, जिसमे सर्वश्री किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री संजय पटेल, जनपद सदस्य भावना दिलावर उसरेठे, जिला मीडिया प्रभारी अशवनी यदुवंशी, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, किसान मोर्चा मडंल अध्यक्ष अलकैश साव, उमेश पटेल, कैलाश रोतीय, रजत पटेल, सौरव सक्सेना, पंकज रघुवंशी, जनपद सदस्य सुरेश डेहरिया, शुभम डेहरिया, अमन सोनी ने रक्तदान किया। 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई ,जंहा एसडीएम तहसीलदार और राजस्व संबंधी जिले भर के अधिकारियों की आज समीक्षा बैठक ली, जिसमें विगत दिनों राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही राजस्व वसूली को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 7 जुन्नारदेव में आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी के वेतन में बढ़ोतरी नियमितीकनण तथा अन्य मांगो को लेकर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर आर रंजन को ज्ञापन सौंपा |समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी अपनी एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कोविड-19 महामारी में अपनी सेवाएं मामूली मानदेय में दें रही है | लेकिन उनकी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा का प्रबंध नहीं है | इस आशय का ज्ञापन सौपने के दौरान बबली आमर्वंशी, किरण खातरकर, कविता साहू, अल्पोना खादीपुरे, सीमा चौहान, शकुन टांडेकर, ममता यदुवंशी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थिति थी | 8 देहात थाने में आज जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ की गई एफआईआर की वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस से लोगों की मौत के गलत आंकड़े प्रस्तुत किए हैं,उसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें जिलाध्यक्ष फिरोज खान विनोद यदुवंशी आदि उपस्थित रहे। 9 लॉक डाउन के 55 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति द्वारा हमेशा की तरह शहर के विभिन्न इलाकों पर गरीब असहाय, और अन्य जरूरत मंद लोगों को भोजन प्रदान किया गया । दोपहर को भोजन के लिये सहयोग महंत श्री गरीब दास जी महाराज हर हर महादेव समिति पचमढ़ी एवं शाम को भोजन के लिए सहयोग अखिलेश मिश्रा एवं एडवोकेट नीतू श्रीवास्तव ,अखिलेश खरे,राकेश गुप्ता श्री शांति कैटरर्स छिन्दवाड़ा द्वारा प्राप्त हुआ। 10 शनिवार को ग्राम बेरडी में श्री गुरुबाबा समधी स्थल पर सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज भवन का भुमीपुजन सौंसर विधायक विजय रेवनाथ चौरे के हस्ते किया गया, इस भवन को लेकर लंबे समय से समाज बंधुओं के द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे विधायक विजय चौरे के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार इस भवन का निर्मान में 3 लाख रु.विधायक निधी से प्रदान की है,इस अवसर पर सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की ओर संजय रुघे द्वारा विधायक चौरे का शाल श्रीफल देकर एवं स्वागत ओर आभार व्यक्त किया 11 श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना महामारी महामारी से मुक्ति के लिए प्रति शनिवार की तरह इस शनिवार भी चंदन गांव के दुबे जी के निवास पर सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया इस अवसर पर ग्रुप के शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,राकेश चौधरी,गुंनु उइके उपस्थित रहे. 12 जय जवान फिजिकल सोसाइटी द्वारा 28 एवं 29 को क्रमशः योगा एवं लंग्स मजबूत रखने के स्पेशल व्यायाम का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया। लगभग 20 से 25 लोगो ने प्रशिक्षण का लाभ हासिल किया। जिसमे कुछ कोरोना से ठीक हुवे लोग भी शामिल रहे।सोसाइटी संचालक से. नि. सूबेदार मोहन घंगारे द्वारा ये प्रशिक्षण लोगो को प्रदान किया जा रहा है। 13 मै कोरोना वालेंटियर के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद चौरई की विकास खंड समन्वयक ललिता धुर्वे ने बताया की कोरोना वालेंटियरो द्वारा ग्राम पांजरा मे ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं कोरोना वालिंटियरो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी लोगो को वेक्सीनेशन ,सोशल डिस्टेंसिग ,मास्क लगाने के लिये जागरूक किया 14 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा एसडीएम अतुल सिंह को ज्ञापन देकर मंडी में कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए मांग की गई बताया गया कि मंडी में टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था कर सभी किसान , व्यापार , हमाल तुलवाटी का टीकाकरण हो पाए। 15 कोरोना महामारी को देखते हुए समाज कल्याण सेवा परिषद द्वारा आज जन जागरण हेतु सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूह की महिलाओं को 1000 मास्क,एव सेनिटाइजर का वितरण शहर के विभिन्न वार्डो में किया गया,साथ ही लोगो को वेक्सीनेशन के लिये भी प्रेरित किया गया।इस अभियान में संस्था की डारेक्टर नीलम लिल्हारे ससंदीप साहू,आशीष कटक्वार एवम अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे। 16 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा द्वारा जिला समन्वयक पवन सहगल के निर्देशन में एवम् वरिष्ठ समाजसेवी विनोद तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । कोरोना की तीसरी लहर से बचने बच्चों में जागरूकता लाने के लिए वॉलिंटियर्स ग्रामीणएवं शहरी क्षेत्रों में बच्चों को जागरूक कर रहे हैं इसी क्रम में जन अभियान परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा एवं खापा भाट में बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई ।


खबरें और भी हैं