क्षेत्रीय
30-Jan-2021

कोरोना संकट की वजह से एक तो पहले ही मेडीकल के छात्र आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं उस पर मेडीकल विश्व विद्यालय ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल मेडीकल विवि के द्वारा चिकित्सा छात्रों से प्रेक्टिकल जनरल के नाम पर शुल्क की वसूली की जा रही है। मेडीकल विवि द्वारा वसूले जा रहे शुल्क का जबलपुर में विरोध भी शुरू हो गया है। छात्र हित में एनएसयूआई ने मोर्चा संभाल लिया है। एनएसयूआई के जिला महासचिव अंशुल सिहं की अगुवाई में संगठन के छात्रों ने मेडीकल विवि के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर वसूली बंद करने की मांग की है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि कोरोना के बाद आॢथक रूप से कमजोर हो चुके छात्रों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन विवि के इस कदम का पूरी ताकत के साध विरोध करेगा ।


खबरें और भी हैं