क्षेत्रीय
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर में अनेक आयोजन हुए । तो वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर योगा कर उन्हें नमन किया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है, मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। स्वामी जी युवाओं से कहते थे कि तुम केवल साढ़े तीन हाथ के हाड़-मांस के पुतले नहीं हो, ईश्वर का अंश हो, अनंत शक्तियों के भंडार हो; दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं है, जो तुम न कर सको।स्वामी जी कहते थे कि जो अपने आप पर भरोसा नहीं करता है, भगवान भी उस पर विश्वास नहीं करते हैं।