1. कक्षा 10वीं और 12वीं की मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं नियत समय पर संपन्न होना है, इसके लिए कक्षा दसवी और बारहवीं की कक्षाओं के लिये एक सप्ताह के बाद से नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य संचालित किया जाएगा। स्थान और फर्नीचर की उपलब्धता के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक कक्षा को 2 या 3 सेक्शन में बांटा जाएगा। विद्यार्थी माता-पिता/अभिभावक की सहमति से 3 दिनों के अंदर विद्यालय पहुचेंगे। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर सौरव सुमन सहित जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान कांता ठाकुर, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ और पं.रमेश दुबे व सर्वश्री विवेक साहू, विजय झांझरी, आशुतोष डागा व रमेश पोफली आदि मौजूद रहे। 2 जिले में 285 रुपए प्रति क्विंटल की दर से शुगर मिल द्वारा कृषकों से गन्ने की खरीदी की जाएगी। नरसिंहपुर जिले में गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी होने पर उसी अनुपात में जिले में रेट बढ़ाए जाएंगे। गन्ना मिल को छिंदवाड़ा जिले के कृषकों को प्राथमिकता देते हुए गन्ना क्रय करना होगा। एक माह के अंदर भुगतान करना अनिवार्य होगा।वर्ष 2020-21 में गन्ना खरीदी और गन्ना पिराई के संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज शुगर मिल मालिकों, जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे दौरान बैठक में विधायक चैरई सुजीत कुमार चैधरी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे, विवेक साहू व संजय सक्सेना, जिला किसान संघ अध्यक्ष मेरसिंह, मंडी डायरेक्टर चैधरी प्रदीप सिंह, दौलत सिंह व संजय पटेल की मौजूदगी में कई निर्णय लिए गए। 3 खनिज एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण के दौरान तहसील जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम रामपुर में दमुआ से सारणी मार्ग के समीप शासकीय जमीन पर खनिज रेत का अवैध भंडारण किया जाना पाया गया है। जांच के दौरान मौके पर खसरा नंबर 38 की भूमि में रखी रेत की मात्रा के आकंलन में लगभग 300 ट्रॉली खनिज रेत का अवैध स्टॉक होना पाया गया। जिसे जब्त कर चैकीदार ऋषि उइके निवासी ग्राम रामपुर की सुपुर्दगी में दिया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार दमुआ पूर्णिमा खंडायत, खनि निरीक्षक महेश नगपुरे, पटवारी ग्राम रामपुर तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में समक्ष में संयुक्त रूप से की गई है। 4 कोरोना के संक्रमण के चलते जो नियम बनाए गए थे वह अब करीब करीब समाप्त होते नजर आने लगे हैं आज सोमवार को शहर के बैंकों में ऐसी ही हालत देखने को मिली जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना के बराबर भी नहीं किया गया शहर के नरसिंहपुर रोड स्थित है ओरिएंटल बैंक मैं ऐसी स्थिति नजर आई जो किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रबंधन की गंभीरता को नहीं दिखा रही है हालांकि इस दौरान कुछ ग्राहकों ने ऐसी स्थिति को देखते हुए नाराजगी जताई और वीडियो भी लिया। 5 200 से अधिक सैम्पलों की जांच हुई और 1 पाजिटिव मिला। जिले में दूसरी बार ऐसी राहत की खबर आई है जब एक ही कोरोना संक्रमित मिला। सोमवार को भी कई संक्रमितो को उपचार के बाद छुट्टी दी गईं। जिसके बाद अब कुल 55 सक्रिय मरीज आइसोलेशन में उपचार करवा रहे है।बतादे की 349 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 6 9 दिसम्बर को निगम की दुकानों की होने वाली नीलामी में दिव्यांगों के लिए कोई आरक्षित दुकान नहीं होने के विरोध में आज दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बातों के नेतृत्व में नगर निगम सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग कोटा आरक्षित करने की मांग की। 7 . लालबाग स्थित आदिशक्ति दुर्गापीठ में आज काल भैरव अष्टमी मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान काल भैरव का अभिषेक किया गया,इसके बाद हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के बाद भैरव की आरती और बाद में महाप्रसाद का वितरण किया गया। 8 विगत 25 नवम्बर को प्रकाशित हो चुकी निर्वाचक नामावलियों में त्रुटियों की जांच करने आज जबलपुर संभाग की प्रभारी संयुक्त संचालक अनघा देव छिन्दवाड़ा पहुची। जहा उंन्होने सभी बीएलओ को सूची सहित एमएलबी विद्यालय बुलवाकर उनकी सूचियों की रैंडम जांच की। जिसे बाद में वे अपनी रिपोर्ट कमिश्नर जबलपुर संभाग को सौपेंगी। 9 बाबा साहब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा उनके पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता ओ ने बाबा साहब को श्रधांजलि अर्पित की। 10 कृषि विधेयक वापस लेने, अतिवृष्टि का मुआवजा देने, मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने, उस पर प्रोत्साहन राशि देने, बढ़े हुए बिजली के बिल को कम करने, बिजली टिंपिंग बंद किए जाने, पेट्रोल डीजल एवं खाद्य तेल की कीमतें कम किए जाने सहित गन्ना फसल ₹320 प्रति कुंटल खरीदी करवाने की मांग को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं निगम ग्रामीण ने राष्ट्र राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 11 बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की गई स श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रचार डीआर बोनिया, राजेश पाटील, श्याम खादीकर, अनूप अतुलकर, राजू अतुलकर, हरिराम निरापुरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, अजय अतुलकर, गोंडवाना पार्टी के राजेश कुमरे, गन्नू जावलकर एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 12 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए पुरानी पेंशन वाहिनी ने बाबा साहिब की मूर्ति पर जाकर उन्हें याद किया एवं ज्ञापन देते हुए सरकार को भगवान से सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए, कर्मचारियों की 2005 से बंद पेंशन योजना को पुनः लागू करके पुरानी पेंशन की मांग की। 13 दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अब छिंदवाडा में भी समर्थन मिलना शुरू हो चुका है मंगलवार को मंगलवार किसान हम्माल मित्र मंडल संघ द्वारा कृषि उपज मंडी के कुसमेली एवं गुरैया सब्जी मंडी में काम बंद रखकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा। जिसके लिए आज कृषि उपज मंडी सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया।