क्षेत्रीय
23-Dec-2020

1. बालाघाट शहर के नलों में 12 मीटर हाई प्रेशर की रफ्तार से जलापूर्ति के लिए किए जा रहे करीब 38 करोड़ रूपए की जलावर्धन योजना का कार्य अभी भी पूर्ण नही किया गया है। बल्कि यह भी बताया गया कि बाहरी जिले की कम्पनी को दिया गया काम की अवधि भी समाप्त हो गई है। जिसके चलते आज तक उक्त कंपनी के द्वारा शहर मे २४ घंटे पानी उपलब्ध कराने की योजना पर पानी फिरते हुए दिखाई दे रहा है । 2. बालाघाट जिले के वार्ड 14 बूढ़ी के मेहरा तालाब में करीब 16 परिवार द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। उन लोगों को नगरपालिका द्वारा 23 दिसंबर तक मकान खाली कर अपना कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है। जिससे यहां के रहवासी अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर और एसडीएम से गुहार लगा रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुये तालाब से अतिक्रमण हटाने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 24 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने की बात कर रहा है। 3 केन्द्र के नए कृषि कानून का विरोध जताने के लिए राजधानी दिल्ली में विगत दिनो से चल रहे किसानो का आंदोलन की आच अब बालाघाट जिले के वारासिवनी तक आ पहुची। जहां पर क्षेत्र के किसानो ने बुधवार को रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जिसमे कांग्रेस के नेता सहित पूर्व सासंद बोधसिंह भगत भी मौजूद रहे। 4 बालाघाट जिला हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र, महात्मा गांधी नपा खेल मैदान फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के तहत हॉकी प्रशिक्षु बच्चों को प्राणायाम कराया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला खेल अधिकारी अरविंद ठाकुर के मार्गदर्शन में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिला हॉकी प्रशिक्षक सुनिता सिद्दीकी के द्वारा बच्चों को फिट रहने प्राणायाम कराया गया। 5 मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर की वैज्ञानिक एवं अधिकारी टीम व नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज नगर के गुजरी बाजार में अमानक स्तर के पॉलीथिन का उपयोग करने पर करीब आधा दर्जन दुकानों से पॉलीथीन जब्त कर 4700 रूपये जुर्माना वसूला गया। जबलपुर से पहुंची टीम में टी एस बेनर्जी, वी के बघेल, संजय पटेल एवं नपा राजस्व विभाग से दीपक शेन्द्रे, अविनाश सूर्यवंशी, अधीर बारमाटे व अजय बैस, रवि शुक्ला मौजूद रहे। 6 जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी विनोद कुमार खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने आज एक लाख 8 हजार रुपये का महुआ लाहन जप्त किया है । इस दौरान 72 प्लास्टिक के बोरियों में भरा हुआ 1800 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर एवं आसपास आरोपियों की तलाश व पूछताछ की गई। आरोपियों के न मिलने पर आज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। 7 तिरोड़ी मॉयल के निर्माणाधीन भवन के पास आग में झुलसने से 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान बाजार चौक तिरोड़ी निवासी मोहसिन खान के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों का हुजूम भी उमड़ पड़ा घटना के बाद मॉयल प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार से बात की ठेकेदार ने जितना मुआवजा बनेगा उतना मुआवजा देने का भरोसा दिलाया


खबरें और भी हैं