मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पत्रकारों और कलेक्टर अनय द्विवेदी के बीच जंग छिड़ गई है। दरअसल कुछ दिनों पहले कलेक्टर अनय द्विवेदी ने प्रदेश के एक प्रतिष्ठित पत्रकार को अभद्र भाषा का प्रयोग कर बुरी तरह दुत्कार दिया था। जिसके बाद जिले सहित प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को संभाग कमिश्नर के खंडवा दौरे के दौरान भी पत्रकारों ने मुँह पर मैं भी पत्रकार हूं लिखा काला मास्क लगाकर कलेक्टर अनय द्विवेदी का विरोध किया। इतना ही नहीं पत्रकारों ने कमिश्नर पवन कुमार शर्मा को ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान पत्रकारों ने कलेक्टर के सामने ही कमिश्नर से उनकी अभद्रता की शिकायत भी की है । पत्रकारों का कहना है कि खण्डवा कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा खण्डवा में पत्रकारों के विरुद्ध दमन चक्र चलाया जा रहा है। पत्रकारों ने कलेक्टर अनय द्विवेदी को हटाने की मांग की है।