बुरहानपुर गणपति नाका पुलिस के हत्थे एक नकली सब इंस्पेक्टर युवक पकडाया नफीस अंसारी नामक युवक जो कि 8वीं फेल है और पुलिस में भर्ती होना चाहता था लेकिन शिक्षा की कमी के चलते वह पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया लिहाजा आरोपी नफ ीस अंसारी ने अपना शौक पुलिस की वर्दी सिलाकर व नकली परिचय पत्र तैयार करके पूरा किया अपने जन्मदिन पर पुलिस की वर्दी पहनकर वह मोहल्ले वालों को मिठाई बांट रहा था युवक की इस हरकत पर मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उन्होने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी युवक नफ ीस अंसारी को पकडा और उससे पूछताछ में जिस के कब्जे से नकली पुलिस की वर्दी नकली परिचय पत्र जप्त किया गया अब पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ लोक सेवक पद के दुरूपयोग का मामला दर्ज कर लिया है इस प्रकार युवक के पुलिस बनने के अरमान तो पूरे नहीं हुए लेकिन उसके इन अरमानों ने उसे अपराधी बना दिया।