बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन जिला सीईओ ने ग्राम भारी का किया आकस्मिक निरीक्षण आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश रास्ता नहीं मिलने से मृतक के शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों से सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही मनमानी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने गुरूवार को सड़क पर उतर हल्ला बोला। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी के नेतृत्व तें कांग्रेसियों ने प्रदेश स्तरीय आव्हान पर कालीपुतली चौक स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जब से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुये है पेट्रोल और डीजल के हर रोज दाम बढ़ रहे और रसोई गैस में भी मनमानी मूल्य वृद्धि की गई है जिससे आमजनों का जीना मुश्किल हो रहा है। सरकार महंगाई पर रोक लगाने नाकाम साबित हो रही है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली गई तो आगामी दिनों में कांग्रेस उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी। बालघाट जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले में ए बेड परियोजना व स्वस्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले को मलेरिया से मुक्त कराने अभियान चलाया जा रहा है। ए बेड परियोजना जिले के १५५ मलेरिया प्रभावित गांव में कार्यरत है। २९ मार्च को आदिवासी बाहुल्य वन ग्राम पंचायत टिकरिया में पहुंच ग्रामीणों के घर-घर जाकर मलेरिया के बारे में जानकारी दी गई। बुखार के मरीजों की मलेरिया की पुष्टि हेतु रक्त की जांच करवाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार द्वारा बैहर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोण्डी उकवा के ग्राम भारी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ग्राम के आंगनवाड़ी केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा आंगनवाड़ी का संचालन शासन के नियमों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है । केन्द्र के कई छात्र छात्रायें जो अनुपस्थित थे उनकी उपस्थिति दर्ज पाई गई । वही अभिभावकों द्वारा बताया गया कि संबंधित कार्यकर्त्ता द्वारा लगातार अपने कार्यों में लापरवाही की जा रही है । कार्यकर्त्ता द्वारा माह में केवल एक या दो बार ही पोषण आहार प्रदान किया जाता है साथ ही इनके द्वारा शराब पीकर बच्चों से अभद्रता की जाती है । जिस पर विभाग को कार्यकर्त्ता के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। शहर मे यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश मे यातायात जागरूकता दिवस ३१ मार्च को मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर मुख्यालय में बालाघाट पुलिस एंव यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट रैली यातायात थाने से निकाली गई। जो शहर का भ्रमण करते हुए यातायात थाने पहुचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बताया गया कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार यातायात दिवस मनाया गया और रैली निकालकर लोगो को हेलमेट पहने तथा वाहन मे तीन सवारी न बैठने के लिए जागरूक किया गया। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रंमाक 8 मरारी मोहल्ला में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो जाने के बाद दाह संस्कार के लिए रास्ता नहीं दिये जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जहां पर वार्डवासियों के द्वारा अपने रास्ते से ले जाने के लिए मना कर दिया जिसके चलते पीडि़त परिवार को परेशान होना पड़ा और पुलिस की शरण लेना पड़ा जिसके लिए कोतवाली पुलिस को भी सूचना दिया गया और इस संबंध में बताया गया कि भाऊलाल अमुलकर की आज सुबह मौत हो गई थी। जिसका परिवार द्वारा दाह संस्कार किया जाना था। लेकिन शव को निकालने के लिए रास्ता नहीं दिया गया इस संबंध में पीडि़त परिवार प्रशासन की मदद के लिए मृतक का पुत्र राकेश व अन्य परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को अवगत कराया ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा तुमड़ीटोला में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नि को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतिका राजेश्वरी पति बाबूलाल चौहान का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बाबूलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है। बताया गया कि बाबूलाल शराब पीने का आदी था। पत्नि द्वारा शराब पीने से मना करने पर विवाद करते रहता था। गुरूवार की सुबह मृतिका अपनी मां और बच्ची के साथ महुआ चुनने खेत गई थी इस दौरान बाबूलाल ने कुल्हाड़ी लेकर खेत पहुंच पत्नि को गले में कुल्हाड़ी से मार हत्या कर दी।