ब्लैक फंगस का कहर गोंगलई के कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस के मरीज ने तोड़ा दम नए संक्रमितो के मुकाबले स्वस्थ्य होने वाले अधिक आयुष मंत्री कावरे ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र कोसमी एवं नवेगांव का औचक निरीक्षण 1 ब्लैक फंगस बिमारी ने अपने पावं पसारने शुरू कर दिए। इस बिमारी का बालाघाट जिले मे ईलाज संभव न होने के चलते कल गोगंलई के कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस बिमारी से पीडि़त मरीज ने दम तोड़ दिया। जिले में इस बिमारी से पहली मौत है। जबकि जिले के ही एक ब्लैक फंगस मरीज ने गोंदिया के नीजि चिकित्सालय में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य मरीज नागपूर में अपना ईलाज करा रहे है। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस इनफेक्शन की नई चुनौती बालाघाट मे सामने आ रही है यह बिमारी तेजी से कोरोना पीडि़तो और इससे ठिक हो चुके मरीजो को अपनी पकड़ में ले रहा है। पिछले 48 घंटो में जिले के दो लोगो की मौत इस बिमारी के कारण हो चुकी है। 2 कोरोना संक्रमण के मामले मे बालाघाट जिला ग्रीन जोन मे आ गया है। अब यहां नए मरीजो के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजो की संख्या ज्यादा हो गई है। जो एक अच्छा संकेत है। लेकिन दूसरी ओर गांव में अभी भी कोरोना का संक्रमण जिस तरह से फैला है। उसकी वास्तविक आकंड़ो से कहीं ज्यादा मरीज नजर आते है। एैसे में यदि हमारे द्वारा लापरवाही बरती गई तो बालाघाट मे संक्रमण के फैलने से कोई नही रोक सकता। पिछले 24 घंटे में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य विभाग का जो ढांचा दिखाई देता है वह किसी से छिपा नही है। न डाक्टर है और न चिकित्सा स्टाफ ,कोरोना टेस्टिंग दूर की बात है एैसे हालातो में झोलाछाप डाक्टर ग्रामीणो के लिए एक मात्र मसीहा बने हुए है। जब ग्रामीण ईलाकों में कोरोना मरीजो के विषय में जानकारी ली गई तो आश्चर्य हुआ कि अधिकांश ग्रामीण ईलाको झोलाछाप डाक्टर ही कोरोना मरीजो का ईलाज कर रहे है। 3 प्रदेश के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने आज उप स्वास्थ्य केंद्र कोसमी एवं नवेगांव का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे, डॉक्टर शभजन लिल्हारे एवं कलाम पटले उपस्थित थे मंत्री कावरे ने परिसर को साफ सुथरा रखने एवं रात्रि कालीन ड्यूटी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। कोसमी के बाद मंत्री कावरे उप स्वास्थ्य केंद्र नवेगांव पहुंचे, उन्होने कहा अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और घर-घर सर्वे,जांच तथा दवाई का उचित वितरण करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। 4 इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के बारे में वाट्सअप, फेसबुक में अपमान जनक शब्द लिखकर वायरल करके धार्मिक भावनाओं को भडकाने व हिन्दु मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाडने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग को लेकर गुरूवार को मदीना मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कमेटी के पदाधिकारियों ने इस तरह का कृत्य करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 5 समाजसेवियों और व्यापारियों के बाद अब कर्मचारियों ने भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है। जिससे कि संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रहे अस्पतालों को कुछ राहत पहुंचाई जा सके साथ ही जरूरत मंद व्यक्ति की समय रहते जान बचाई जा सके। महामारी का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ होने के बाद संसाधनों के अभाव और उचित ईलाज नही मिल पाने के कारण कई जरूरत मंद असमय ही काल के गाल में समा गए। वह तो भला हो दानदाताओं का जिन्होंने आगे आकर पीड़ितों की मदद की और यथा संभव अस्पताल को आवश्यक सामग्री अपनी ओर से दान किया।