क्षेत्रीय
कोरोना आपदा के समय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन,फल और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज ने भोजनशाला का शुभारंभ किया l इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार और दिगंबर जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन नैनधरा राहुल जैन बिलहरा नीरज जैन अशोक जैन श्रीकांत जैन सहित समाज के अन्य युवा साथी उपस्थित थे। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि इस विपरीत आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए हम सब प्रयास कर रहे हैं। आपदा की इस घडी में कोई भी दानदाता इस शिविर में आकर दान दें सकता है।