क्षेत्रीय
09-Mar-2021

1 सरकार के द्वारा एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे के लिए करोड़ो रूपए की योजना संचालित की जा रही है। जिसमें करोड़ो रूपए का बजट स्वीकृत कर सडक़ के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। लेकिन इस कारोड़ो रूपए के कार्य को करने वाले ठेकेदार के द्वारा कार्य तो किया जा रहा है लेकिन घटिया स्तर की सीमेंटए पुलिया निर्माण से लेकर सडक़ की गुणवत्ता पर सवालियां निशाना उठना शुरू हो गया है। इसी तरह का एक जीता जागता मामला लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत रजेगांव से आमगांव तक बनाई जा रही सडक़ पर अब ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियो के द्वारा सवालियां निशान उठाया जा रहा है। जिसके तहत उसका टेंडर निकालकर राजस्थान की कम्पनी को ठेका दिया गया। ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि रजेगांव से लांजी आमगांव तक बनाई जाने वाली करोड़ो रूपए की सडक़ मे बनने वाले पुल पुलियां मे जंगरोधक नामक सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। 2ण् बालाघाट भगवान भोलेनाथ का महापर्व महाशिवरात्रि नगर मुख्यालय सहित जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया जाएगा। शिवरात्रि के उत्सव को लेकर शिवालयों में रंगण्रोगन व आर्कषक साजण्सज्जा की जा रही है। नगर में लगातार १९ वर्ष से निकाली जा रही भव्य शिव बारात इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व १० मार्च को नगर के स्थानीय पुराने श्री राममंदिर से श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर नवेगांव से धूमधाम से निकाली जावेगी। शिव बारात में मु य आर्कषक का केन्द्र सिरसा हरियाणा से पहुंचे बाबा मलंग व कर्नाटक के ही २० फीट के हनुमान एवं केरल का नृत्य रहेगा। 3ण् लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दुर स्थित ग्राम साल्हे में संगीतमय श्रीमदभागवत पुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन पुरातन माता मंदिर के परिसर में गत दिवस से जारी था जिसका समापन 9 मार्च को हवन पूजनए महाप्रसादी वितरण के साथ किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में वृंदावन धाम यउण्पण् से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री देवीशरण दीक्षित जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से ज्ञानएप्रेम एवं भक्ति रस से पूर्ण संगीतमय श्रीमद भागवत पुराण का कथावाचन किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रध्दालु भक्तजन उपस्थित रहे। 4ण् लालबर्रा विकासखंड की ग्राम पंचायत मिरेगांव स्थित पंचायत भवन परिसर में 8 मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम मिरेगांव ग्राम प्रधानध् सरपंच श्रीमती ईमलादेवी चंद्रवार की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों के द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य व उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । चर्चा में ग्राम प्रधान सरपंच श्रीमती ईमलादेवी चंद्रवार ने बताया कि 8 मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है और इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई 5ण् वन विकास निगम परियोजना परीक्षेत्र लामता अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाखार निवासी देवेंद्र धनाराम देवीलाल भैरव के घर वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की गई परियोजना परीक्षेत्र लामता सांगोला अंतर्गत वरिष्ठ कर्मचारियों के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर दबिश दी गई मुखबिर की जानकारी के बाद स्वर्णकार ग्रामीणों के घर दबिश दी गई देवेंद्र धनाराम निवासी संखवार के घर ५६ नग सागौन चिरान जीरो पॉइंट ६०४ एमटी देवीलाल भैरव ७९ नग सागौन चिरान जब किया गया वन विभाग अधिकारी के द्वारा कार्यवाही कर चिरान को जप्त कर किया गया आरोपी मौके स्थल से फरार हैं 6ण् लालबर्रा विकासखंड की ग्राम पंचायत मिरेगांव स्थित पंचायत भवन परिसर में ८ मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम मिरेगांव ग्राम प्रधानध् सरपंच श्रीमती ईमलादेवी चंद्रवार की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों के द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य व उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । चर्चा में ग्राम प्रधान सरपंच श्रीमती ईमलादेवी चंद्रवार ने बताया कि ८ मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया है और इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई 7ण् मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी खान की परख क्वालिटी सर्कल ने अपनी सफलता को फिर दोहराते हुए ३४ वें राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल के वर्चुअल सम्मेलन कोयंबटूर में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित ५ अवार्ड जीता एवं २०२१केअंतरास्ट्रीय प्रतियोगिया में सिलेक्शन भी हो गयाएअपनी केस स्टडी ष् बीएच डंपर के हब बेयरिंग के बार बार टूटने की समस्या का समाधानष् विषय पर एक्सीलेंस अवार्डए स्कीट कांपीटीशन में प्रथम पुरस्कारए बेस्ट क्यु सी पोस्टर में दिनेश कनोजेए बेस्ट स्लोगन के लिए यशवंत बोपचेए बेस्ट कार्टून के लिए मंगलू प्रसाद कठोते ने पुरस्कार प्राप्त किए। मातृशक्ति दो परिवारों को करती है शिक्षित ण् बालकृष्ण बिसेन रटेगांव व कोसमी में मनाया गया महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस 8ण् लालबर्रा मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रटेगांव में स्थित पंचायत भवन परिसर में 8 मार्च को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम रटेगांव के ग्राम प्रधानध् सरपंच बालकृष्ण बिसेन की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों के द्वारा मां सरस्वतीए महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य व उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र की महिलाएं व पंचायतकर्मी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं