क्षेत्रीय
नगर सहित आसपास के इलाकों से हो रही बाइक चोरी के प्रकरण में बुधनी पुलिस ने 2 शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है पिछले दिनों पुलिस को एक सीसीटीवी FUTTAGE मिला था उसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 मोटरसाकिल उनके कब्जे से जब्त की है ....आरोपीएए एक होषंगाबाद जिले के वावई का है वहीं दूसरा भौपाल का है जो बुधनी के माना इलाके में किराए के मकान में रहते थे ...वही उनके द्वारा ओर भी मोटरसाकिल की सूचना है आगे इनकी संख्या बढ़ सकती है दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है ...ओर पुलिस और जानकारी जुटाने में लगी है