क्षेत्रीय
01-Jun-2021

निर्माण स्थल पर मिट्टी परीक्षण करने विधायक के साथ पहुंची टीम अशोकनगर। स्थानीय तुलसी सरोवर तालाब के बीच में स्थित टापू पर 111 फुट ऊंची श्री हनुमान जी महाराज की प्रस्तावित प्रतिमा लगाए जाने की तैयारियां चल रही है टापू पर दर्शनार्थियों को पहुंचने के लिए एक सेतु का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए विधायक जजपाल सिंह जज्जी के साथ ठेकेदार एवं इंजीनियर की एक टीम मिट्टी परीक्षण करने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंची जहां टीम द्वारा मिट्टी परीक्षण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। जिससे तकनीकी आधार पर पता चल सके कितनी गहराई पर सख्त जमीन है वहां से पिलर उठाकर श्री बजरंग सेतु का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। शहर के प्रबुद्ध जनों, गणमान्य नागरिकों की भावना के अनुरूप विधायक की अगुवाई में तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर उक्त निर्माण कराया जा रहा है। विधायक श्री जज्जी ने बताया कि तुलसी सरोवर तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। यह पहले चरण का कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत किया गया था जो तेज गति से चल रहा है। और दूसरे चरण की तैयारी हम कर रहे हैं जिसकी डीपीआर तैयार होना है। इसके लिए डीपीआर बनाने वाली टीम सभी जगह भ्रमण कर निरीक्षण कर रही है। कि किस तरह डीपीआर बनाकर दूसरे चरण के निर्माण को स्वीकृत कराया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द से डीपीआर बनाकर ले आओ जो स्वीकृत की जाए। हमारा उद्देश्य है कि चूंकि अभी तो बारिश आने वाली है लेकिन अगले वर्ष बारिश से पूर्व श्री हनुमान जी महाराज से प्रार्थना है कि वह यहां विराजमान हो जाएं।


खबरें और भी हैं