कटनी जंक्शन में फास्टफूड प्लाजा में काम कर रहे 4 कर्मियों पर कुछ बदमाशो ने देर रात हुई धारदार हथियार से हमला कर उन्हे बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना में एक शख्स की मौत हो गई वही 2 जिला अस्पताल तो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए। घायलों की माने तो चारो कर्मी फूडप्लाजा में सो रहे थे तभी हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाश अंदर घुसकर चाकू चलाने लगे। घटना में 1 की मौत 3 अन्य घायल हुए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक की हालात गंभीर होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया। आपको बता दें घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पूर्व में फूड प्लाजा में काम करते थे लेकिन ठेकेदार ने अजय समेत कई लोगो को काम से निकल अपने क्षेत्रबक लोगो को काम में लगा लिया था जिन्हे डरा धमकाने के चक्कर में घुसे बदमाशो ने घटना को अंजाम दे दिया। जीआरपी प्रभारी की मानें तो घटना की जानकारी मिलते ही फूड प्लाजा को सील करने की कार्यवाही करने के साथ ही 6 आरोपियों पर धारा 302, 307 समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्जकर लिया है। फिलहाल मामले की जानकारी पर जीआरपी एएसपी, फोरेंसिक टीम के साथ जबलपुर से रवाना हो गई है।