जेसीआई भोपाल द्वारा कपल केमिस्ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. जिसमें करीब 50 कपल ने कार्यक्रम में हिससा लिया । जिसमे नेशनल ट्रेनर जेसी अनुप तिवारी द्वारा पति पत्नी के रिश्तों को लेकर कुछ अहम बातेसाझा कीं उन्होने बताया कि पति पत्नी के रिश्ते में जो सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका निभाता है वह एक दूसरे पर विश्वास और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान । इस दौरान कपल्स के लिए यहां कई मनोरंजक एक्टिविटीज भी आयोजित की गई जिन्हें सभी ने एंजॉय किया साथ ही सभी ने एक दूसरे से अपने खट्टे मीठे अनुभव शेयर किए कार्यक्रम में जेसीआरटी के प्रेसिडेंट पूनम मंत्री जेसीआई भोपाल प्रेसिडेंट सुशील अग्रवाल जेसीआई भोपाल आईपीपी योगेश भूतड़ा और जेसीआई भोपाल के सेक्रेटरी सैयद अली विशेष रूप से शामिल हुए ।