जबलपुर में भारी पुलिस बल के साथ घमापुर चौक पर रोड चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक खुद पर केरोसिन उड़ेल कर पहुंच गया।बेलबाग टीआई प्रियंका केवट के अनुसार भानतलैया निवासी मड्ढू सोनकर पैर से विकलांग है। छह दिन पहले उसकी पत्नी नाराज होकर घर से चली गई। दरअसल मड्ढू शराब पीकर पत्नी काे अक्सर मारता-पीटता था। घर में रोज-रोज की कलह से परेशान होकर वह उसे छोड़कर निकल गई। मड्ढू सोनकर की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर जांच में लिया है।पुलिस गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि 6 दिन से पत्नी गायब है। पुलिस ढूंढ़ नहीं पा रही है। इस कारण वह सुसाइड करने पहुंचा था। जबलपुर के शास्त्रीनगर में 24 वर्षीय युवक की सिर में चोट पहुंचा कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक 70 वर्षीय बुजुर्ग दादा और विधवा मां का इकलौता सहारा था। वह शादी-पार्टी में वेटर का काम करता था। रात में तिलवारा पुलिस की रात्रि गश्त टीम को वह एक अन्य सहकर्मी के साथ मिला था। तिलवारा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच में लिया है। खाद्य तेलों की जमाखोरी को लेकर प्रशासन की अगुवाई में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जबलपुर में तीन प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर खाद्य विभाग की टीम ने ढाई करोड़ से अधिक का खाद्य तेल जब्त किए हैं। ये थोक व्यवसायियों के यहां तय लिमिट से अधिक मिला। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लिमिट से अधिक स्टोर मिलने पर आगे भी कार्रवाई होगी। जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा विश्वविद्यालय की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि छात्रावास में भी छत गिरने लगा है जहां अनेक छात्र बैठकर परीक्षा देते हैं वहीं प्रशासन सो रहा है पीने का पानी मूलभूत सुविधाएं नहीं है उसी को लेकर 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा छात्रों का कहना है कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन किया जाएगा