केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस वर्ष ग्रामीण विकास मंत्रालय 2 लाख करोड़ रुपए गांवों के विकास और ग्रामीणों पर खर्च करने जा रहा है। कोविड के संकट को देखते हुए मनरेगा के बजट में 50 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात गुरूवार को सीआईआई द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था : आर्थिक पुनरुद्धार और सतत-समान विकास की कुंजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कही । तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू से ही कृषि और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है। मोदी सरकार द्वारा विगत साढ़े छह वर्षों में गांवों के विकास और वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं, जिसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात गुरूवार को सीआईआई द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था : आर्थिक पुनरुद्धार और सतत-समान विकास की कुंजी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कही । केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तोमर ने कहा कि 6 साल पहले जहां ग्रामीण क्षेत्र में लागों के पास शौचालय, बिजली, रसोई गैस जैसी सुविधाओं का तो अभाव था ही, 3 करोड़ परिवार ऐसे थे जिनके पास अपना स्वयं का मकान भी नहीं था। आज घर के साथ ही ये सभी सुविधाएं हैं, तोमर ने कहा कि इस वर्ष ग्रामीण विकास मंत्रालय 2 लाख करोड़ रुपए गांवों के विकास और ग्रामीणों पर खर्च करने जा रहा है। कोविड के संकट को देखते हुए मनरेगा के बजट में 50 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है।