सरकार की भेजी रेपिट किट पहुंची निजी क्लिनीक लैब सरकार की भेजी रेपिट किट पहुची निजी क्लिनीक लैब, निजी लैबो मे हो रही कोरोना जांच, ईएमएसटीवी करेंगी नाम उजागर बालाघाट में कल शाम 6 बजे से 12 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 276 हुई, 7 अप्रैल को 76 सेंपल कोरोना पॉजिटिव 1 जहां एक ओर देश में कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसार कर देश की अर्थव्यवस्था को बदहाल कर दिया है। ठिक उसी के विपरित कोरोना संक्रमण की आड़ में निजी क्लिनीक के संचालको के साथ शासकीय चिकित्सको की मिली भगत कर कोरोना कीट में गड़बड़झाला भी किया जा रहा है। हालांकि इस बात की जानकारी प्रशासन के समक्ष नही होने के कारण चुप्पी साधे हुए है। लेकिन वास्तविकता तो यह है कि विगत माह कोरोना काल मे जब देश मे लाकडाउन लगाया गया था तब सरकार के द्वारा संक्रमित मरीजो का टेस्ट करने के लिए रेपिट किट प्रदेश के सभी जिलो के जिला चिकित्सायल मे भेजा गया था। ताकि इस किट से मरीजो की जांच की जाएं लेकिन यह रेपिट किट चिकित्सालय के अलावा निजी क्लिनीक मे कैसे पहुच गई। जिससे निजी क्लिीनक के संचालक अपनी निजी लैबो मे कोरोना की जांच कर रहे है। हालांकि यह कहना उचित नही होगा कि यह किट कहां से निजी क्लिनीक मे पहुची। लेकिन वास्तविकता तो यह है कि कोई ना कोई गिरोह है जो शासकीय विभाग मे प्राईवेट एजेंट बनकर काम कर रहा है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय अंतिम विकल्प हैं। यह अभूतपूर्व संकट है। कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का कार्य निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन करना आवश्यक हो रहा है। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को बैठक कर अपने जिलों के पेशेंट लोड और परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक और उपयुक्त निर्णय करने के लिए तत्काल बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 3 7अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 76मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर २७६ हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि इस प्रकार बालाघाट जिले में कुल 3715कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं इनमें से 3420 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वही 7 अप्रैल को 1 मरीज की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार जिले मे अब तक 19मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 276 मरीजों में से 216मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। 4 बालाघाट। बंटवारा मामले में रिकॉर्ड संशोधन को लेकर रिश्वत मांगने वाले खुर्सीपार पटवारी खुपेन्द्र देशमुख को बालाघाट न्यायालय के माननीय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने दोषी पाते हुए ५ वर्ष के सश्रम कारावास और ३० हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित करने का फैसला दिया है। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे जिला लोक अभियोजन अधिकारी के ए वर्मा ने बताया कि खुर्सीपार निवासी से पटवारी खुपेन्द्र देशमुख को रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा 13 जनवरी 2016 को रंगे हाथ पकड़ा था। जिसमें आज फैसला आया। 5 बैहर क्षेत्र के पानीटोला उकवा निवासी आदिवासी महिला ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच उकवा निवासी लता तिवारी के खिलाफ पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं किये जाने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपी। शिकायतकर्ता महिला इंदु पति दीपक खुड़साम ने बताया कि ६ अप्रैल को लता पति आकाश तिवारी ने घर में जातिगत रूप से गाली देकर मेरे खिलाफ अदालत में गवाही दी गवाहों को मारने पीटने की धमकी देकर बाल पकड़ धक्का मुक्की करने लगी और मुझे एवं गवाहों को झूठा फंसाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि लता तिवारी पूर्व में भी जेल जा चुकी है जिसके खिलाफ न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी जसबीरसिंह सोंधी ने गोंडवाना विश्वविद्यालय गढ़चिरोली से इंपेक्ट ऑफ बीहेवीयर ओरीनेशन एण्ड कारडीनेशन ऑफ एबीलिटी ऑन परफारमेंश ऑन हॉकी प्लेयर पारटीसिपेटिंग इन इंटर कॉलेज लेवल टूर्नामेंटस में शोध कार्य कर डॉक्टर ऑफ फिलास्फी की उपाधि डॉ. किशोर संताराम ठाकरे डॉ. एम.आर शर्मा और डॉ. दिलीप जायसवाल के मार्गदर्शन में प्राप्त की है। ज्ञात हो कि जसबीरसिंह सोंधी के यहां पदस्थ रहने से महाविद्यालय की खेल गतिविधियों को नया आयाम एवं विभिन्न खेलों का जिलाध्संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर महाविद्यालयों के अनेकों खिलाडियों ने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर का हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी कुश्ती, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो, जूडो कराते आदि में प्रतिनिधित्व कराकर जिले का नाम रोशन किया है और अब हॉकी के विषय पर शोधकार्य किया है।