क्षेत्रीय
26-Apr-2022

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 26 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आज की जनसुनवाई में कुल 60 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे। जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम लूद का निवासी अशोक आरमो शिकायत लेकर आया था कि उसकी पत्नी लक्ष्मी आरमो को 07 जनवरी 2022 को परसवड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया थाए जहां प्रसव के पश्चात पुत्र का जन्म हुआ है। लेकिन उसे अब तक जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसी ही शिकायत ग्राम ही शिकायत ग्राम हर्रानाला का रामेश्वर मरकाम भी लेकर आया था। उकवा की सरिता पंचनवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया थी। उसका कहना था कि वह पिछले 20 वर्षों से किराये के मकान में रह रही है और मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैए जिसके कारण वह स्वयं के खर्च से मकान नहीं बना सकती है। अतरू उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। लामता वार्ड नंबर.11 का स्वरूप सिंह उईके भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। बैहर थाना अंतर्गत ग्राम कुमादेही के मरघट टेकरा से एक महिला का दफन शव पुलिस ने उत्खनन कराया। इस दौरान तहसीलदास व डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका देववंती पति वासुदेव मरकाम २५ वर्ष ने २२ अप्रैल की रात को अपने घर के पैरा के कोठा में फांसी लगा ली थी लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को न देकर दूसरे दिन लाश को मरघट में दफन कर दिया था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिलने पर मंगलवार को बैहर पुलिस ने शव को खुदवाकर बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में एसआई सिकरवार ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिक्स युनियन का ४० वां रजत जयंती स मेलन १३-१४-१५ मई को रायपुर में होने जा रहा है। जिसको लेकर २६ अप्रैल को एमपीएमएसआरयू की बैठक मोतीनगर स्थित कार्यालय में आयोजित कर नगर में बाईक रैली निकाली गई। बताया गया कि रजत जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश के जिलों में युनियन द्वारा लेग जत्था निकाला जा रहा है जो आज छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचा और बुधवार को दुर्ग के लिए रवाना होगा। एमपीएमएसआरयू की स्थापना ७ जुलाई १९९६ को हुई थी। जिले में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण किसान व आम जन काफी परेशान है। जिसको लेकर लगातार मु यालय पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा रहे हैं लेकिन इस समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पा रही है। बिजली कटौती के चलते रबी की फसल को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से फसल सूख रही है जिससे किसानों को नुकसानी झेलना पड़ रहा है। आज बिजली कटौती के विरोध में लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम कनकी के ग्रामीण किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच पर्याप्त बिजली प्रदाय करने ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि शीघ्र इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण व कृषक आंदोलन करने बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। जनपद पंचायत बिरसा के ग्राम पंचायत पंडरिया के डोंगरिया यादवटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मु यमंत्री सड़क योजना में जोडऩे कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि मु य मार्ग मेन रोड बुलखुपारा फाटा से यादवटोला सीमा तक कच्ची सड़क होने से पढऩे वाले छात्र-छात्राओं, राहगीरों व किसानों आमजनों को बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि यादवटोला को मु य सड़क तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में स्वीकृति प्रदान किया जाए। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चांगोटोला में पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा मांग करने पर भी आज तक नहीं बनी नई पानी टंकी जिसके कारण जर्जर हाल टंकी से ही किया जा रहा है ग्रामीण जनों को जल आपूर्ति ।इस जर्जर हाल में खड़ी पानी टंकी को अब तक डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया होनी चाहिए थी , पर जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते पानी टंकी को जस का तस बना कर रखा गया है । नरेन्द्र मोदी विचार उमंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बताया कि ग्राम कोचेवाड़ा पटवारी हल्का नम्बर ६/२० में तहसील लामता जिला - बालाघाट में बेवा श्रीमती परमिला बाई की सामील सरिक खाते की लगभग १५ एकड़ जमीन है। जिसमे से दो-तीन एकड़ भूमि में वन विभाग द्वारा जबरन कब्जा कर बांस तथा सागौन के पेड़ लगा दिये गए हैं। जिसकी शिकायत परमिला बाई ने अनेकों बार राजस्व अधिकारी तथा वन विभाग के अधिकारियों से की है।


खबरें और भी हैं