क्षेत्रीय
18-Mar-2021

जिले के 10 थानों में खुलेगा महिला हेल्प डेस्क जिले के 10 थानों में खुलेगा महिला हेल्प डेस्क, महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण रेंजर कॉलेज से बजरंग घाट मार्ग में गेट बंद करने से आमजन हो रहे परेशान, तैराकी संघ ने जताया विरोध, मंत्री व विधायक को सौंपा ज्ञापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रारंभ हुआ कोविड वैक्सीन का टीकाकरण 1 वैनगंगा नदी के पावन तट पर स्थित बजरंग घाट में हर वर्ष फरवरी-मार्च माह से तैराकी के लिये सैकड़ों लोग पहुंचते है। इसके अलावा बजरंग घाट को धार्मिक स्थल व पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है जिससे इस स्थल पर लोगों का हर रोज सुबह-शाम बड़ी संख्या में आना-जाना लगा रहता है। लेकिन कोरोना काल के समय से लॉकडाउन के दौरान वन विभाग द्वारा रेंजर कॉलेज मार्ग से बजरंग घाट पहुंच मार्ग को बंद कर दिया गया है। रेंजर कॉलेज रेल्वे क्रासिंग के समीप गेट लगाकर बंद कर दिया है। जिससे बजरंग घाट जाने वाले लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है। इस मार्ग को बाईक व साईकिल सहित चौपहिया वाहन के लिये आवागमन बंद कर देने से नदी में स्नान व स्वीमिंग करने वाले सहित मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2 महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को देखते हुये शासन के द्वारा प्रदेश के हर जिले में महिला थाना की स्थापना की जा रही है। महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस उप नगर अधीक्षक महिला सेल प्रभारी मोनिका तिवारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। इस संबंध में महिला सेल प्रभारी मोनिका तिवारी ने बताया कि हर जिलों में महिला थाना महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत जिले में १० महिला हेल्प डेस्क खोला जावेगा। इमसें एक महिला थाना में एक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक व चार आरक्षक की तैनाती होगी। महिला हेल्प डेस्क में जो भी पीड़ित महिला फरियादी पहुंचेगी उसकी सहायता की जावेगी। 3 तिरोडी थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी महकेपार ने ५ आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर १७ मार्च को माननीय व्यवहार न्यायालय कटंगी के समक्ष पेश किया जहां से सभी आरोपियों को उपजेल वारासिवनी भेज दिया गया है 4 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण 18 मार्च से प्रारंभ कर दिया गया है। अब चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं 45 से 59 वर्ष की आयु के गंभीर बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए अन्य विभागों के 21 अधिकारियों की टीकाकरण केन्द्रों पर ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों द्वारा 60 उसे अधिक आयु के वृद्धजनों को अपने वाहन से टीकाकरण केन्द्र तक लाने का काम भी किया गया है। आज 18 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरमाली में 76 के लक्ष्य के विरूद्ध 80, मिरगपुर में 120 के लक्ष्य के विरूद्ध 126, पिंडकेपार में 215 के लक्ष्य के विरूद्ध 103, चांगोटोला में 213 के लक्ष्य के विरूद्ध 100, हट्टा में 274 के लक्ष्य के विरूद्ध 97 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया है। 5 जिले के वारासिवनी नगर सीमा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निष्प्रभावी कर दिये गये है ऐसा प्रतीत होता है। तभी तो नगर के चारो ओर अवैध निर्माण का सिलसिला जोरों से चल रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संरक्षण के चलते इतना ही नही नगर पालिका की नजूल भूमि जिसे 1 वर्ष की अस्थाई लीज पर लीजधारियों आवंटित की गई है । 6 कोरोना कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए पिछले दिनों से जिले स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन लगाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी हैं, इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के विभिन्न बीमारियों से अस्वस्थ व्यक्तियों को एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा हैं। स्वास्थ्य अमले के द्वारा चौपहिया वाहनों की सहायता से बुजुर्गों को स्वास्थ्य केंद्र तक लाकर व्हीलचेयर के माध्यम से टीकाकरण कक्ष तक ले जाकर टीका लगवाया जा रहा हैं टीका लगाने के उपरांत सुरक्षित उन्हें घर पहुंचाने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा हैं। बाईट - 1. सुपरवाईज़र डी.एस ठाकरे 2. देवराज ठकरेले सरपंच प्रतिनिधि 7 बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने गुरुवार को ग्राम आमगांव में लक्ष्मण गोंड के रकबे में अवैध रूप से भंडारित 100 ट्रेक्टर ट्राली रेत को जप्त किया है और ग्राम कोटवार के सुपुर्द कर दिया है। भूमि स्वामी लक्ष्मण ने बताया कि उसकी कृषि भूमि में भंडारित रेत वैनगंगा नदी के रोशना घाट से निकाली जा रही है। उसे रेत के डंप की वैधानिक अनुमति प्राप्त नहीं है। रेत के अवैध रूप से भंडारण के मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट के माध्यम से कलेक्टर खनिज शाखा बालाघाट को भेज दिया गया है।


खबरें और भी हैं