क्षेत्रीय
उज्जैन के फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल के कोविड वार्ड में आज सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गई। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में 4 मरीज झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। घटना के वक्त अस्पताल में 80 मरीज भर्ती थे। इनमें 24 कोविड मरीज थे। सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ल भी पहुंचे ।