क्षेत्रीय
11-Mar-2021

1 हरियाणा के पूर्व सीएम हुडा के द्वारा महिलाओं से धक्का लगवाने के बाद हरियाणा के राजनीतिक घटनाक्रम का असर छिंदवाड़ा में भी देखने को मिला यहां के भाजपा पदाधिकारियों एवं महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा हुडा का पुतला दहन राजीव गांधी कांग्रेस भवन के सामने किया गया जिसके बाद जिले के कांग्रेसियों में उबाल आ गया उन्होंने देर शाम राजीव गांधी कांग्रेस भवन के सामने नए जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन पर भाजपाइयों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया। 2 प्रसिद्ध पातालेश्वर धाम में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को जाने से प्रतिबंधित किया गया था श्रद्धालुओं बाहर से ही दर्शन करके लौट रहे थे परिसर में काफी चहल-पहल थी। हालाकि मेले का आयोजन नहीं किया गया ,उसके बाद भी जगह-जगह भंडारे एवं प्रसाद वितरण रखे गए थे पुलिस ने शहर भर में चाक चैबंद व्यवस्था की हुई थी 3 छिंदवाड़ा से इतवारी तक चल रही में यात्री नही मिल रहे है। हर दिन सिर्फ 60 से 65 यात्री ही दोनों तरफ से आना जाना कर रहे है। जबकि ट्रेन की छमता 400 से 500 यात्री है। इसका प्रमुख कारण इतवारी से नागपुर तक ऑटो का अनाप शनाप भाड़ा बताया जा रहा है जिससे लोगो को 150 रुपये तक नागपुर शहर पहुचने में लग रहे है। 4 छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर रोड में नेर जमुनिया के समीप खड़े पंचर ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकराई । इस भीषण सड़क हादसे में 5 वर्षीय बालक सहित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गईं। जबकि अन्य दो घायल का इलाज जिला हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनो बच्चों सहित दो युवक बाइक से लालबाग से गाडरा जा रहे थे । 5 पांडुरना सौसर मार्ग पर बने हुए घोगरा जल प्रताप पर प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर्व पर मिले का आयोजन होता है, कोरोणा संक्रमण के चलते इस वर्ष यहाँ का मेला स्थगित हो गया।बावजूद इसके बड़ी संख्या में इस स्थान पर यूवाओ ने पहुंचकर जमकर धमाचैकड़ी करते हुए जान जोखिम में डालकर मोबाइल से सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।वहीं कई भक्त हाथों में झंडे और त्रिशूल लेकर भगवान भोलेनाथ की आराधना और पूजा भी करते दिखाई दिए। 6 शिव मंदिर गुलाबरा में भी सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा । भगवान भोलेनाथ की आरती कर विधि विधान से पूजन पाठ किया गया । 7 चंदन गांव माता मंदिर के पास मोक्ष धाम में बने शिव मंदिर में भी भक्तों के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया गया । 8 शहर के बीचो बीच टाउन हॉल के सामने स्थित शिव मंदिर में भी लोगों ने भगवान भोलेनाथ को पूजन पाठ और हवन पूजन भी किया । 9 कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विश्वनाथ ओकटे के निज निवास पर दिन भर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान शासकीय सेवा कर्मी, भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं तो दिए ही कई संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों के अध्यक्ष भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रदान किए । 10 राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल महाशिवरात्रि पर्व पर देवी जागरण का आयोजन किया जता रहा हा पर इस साल कोरोना के कारण अनुमति नही मिलने पर उन्होंने गोधूलि वृद्ध आश्रम पहुचकर वृद्धों को स्वल्पाहार एवं फल वितरित किया । 11 शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला पहली पारी में भव्य मेले का आयोजन संपन्न हुआ द्यजिस में शिव भक्तों ने अविरल जलधारा से स्नान कर पूजा पाठ किया द्यइस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल एवं समाजसेवी वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते देखा गया । 12 अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में महाशिवरात्रि पर कोविड 19 के चलते, हर साल की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। दर्शनार्थियों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉ गोपाल वंजारी, ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग के लिए मंदिर के गर्भ गृह के बाहर से ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए। 13 नवेगांव थाना मे पदस्थ दो प्रधान आरक्षक सुरजनलाल नागवंशी एवं बलवंत राव के सहायक उपनिरीक्षक बनने के बाद अब दोनो की पोस्टिंग नरसिंहपुर जिले हुई। उन्हें नवेगांव थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी एवं पुलिस बल ने नवीन पद सभालने पर शुभकामनाएं दी । 14 नया बैल बाजार पीजी कॉलेज रोड महाराजा लान के सामने नवनिर्मित शिवालय पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कलशारोहण समारोह आज विविध अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के प्रधान यजमान एवं सूत्रधार स्वाति कृपाशंकर सूर्यवंशी रहे । 15 विगत दिनों से कुशमैली मंडी टेकड़ी छिंदवाड़ा अंजना माता हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया । वृंदावन से पधारी कृष्णप्रिया सौम्या देवी के पावन सानिध्य में इस कथा का आयोजन 6 मार्च से चल रहा है जिसका विश्राम आज 12 मार्च को विशाल भंडारे के साथ होगा। 16 अमरवाड़ा नगर के गरमेटा पर्वत पर स्थित शिवधाम मंदिर पर महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार को देखने हजारों की जनसंख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहा इस बार कोरोना को देखते हुए मेला , भंडारा का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम नही हुआ लेकिन भक्त बड़ी संख्या में रहे। शिव मंदिर शिवधाम समिति द्वारा विशेष श्रृंगार गया। 17 अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम चिमौआ में वर्ल्ड विजन इंडिया ए डी पी अमरवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित किया गया । इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्यामल राव ने उपस्थित महिलाओं को बच्चों के अधिकारों और संरक्षण के विषय मे जानकारी दी। वही सी डी सी आशीष जॉन प्रकाश ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम, फोस्टर केअर योजना, स्पॉन्सर शिप योजना की नियमो से भी अवगत कराया। 18 बरारीपुरा वार्ड क्र 25 में विगत कई महीनों से गले में बंधी रस्सी कसे जाने से परेशान एक गाय की मरणासन्न हालत में उसका रेस्क्यू किया गया। वार्ड दरोगाहेमंत गोदरे व उनकी टीम ने एक जाल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को पकड़ा , गौ सेवक राम पवार द्वारा गाय के गहरे घावों का इलाज किया,व उसके गले मे कसी रस्सी को काटकर अलग किया गया, । 19 भागवताचार्य पं. वीरेंद्र शुक्ल एवं पं. शैलेन्द्र शुक्ल के सानिध्य में शिकारपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस पूजन का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया जिसमें पार्थिव शिवलिंग एवं पूजन की सम्पूर्ण सामग्री भी भक्तों द्वारा ही घर से तैयार करके लाई गई। कार्यक्रम को लेकर सम्पूर्ण आयोजन समिति उत्साहित नजर आई।


खबरें और भी हैं