बालाघाट की बैहर तहसील के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को आगनबाड़ी मे सहायिका के पद पर चयनित करने के लिए 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की गई थी। महिला के द्वारा 5 हजार रूपए देने पहुची जहां पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस संबध में लोकायुक्त पुलिस जी एस मर्सकोले ने बताया कि बैहर तहसील की ममता मरकाम ने गत 11 अप्रैल को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी की बैहर महिला परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयनित करने के लिए १० हजार रूपए की मांग की है शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पीडि़त सहायिका महिला के द्वारा ५ हजार रूपए अधिकारी को देने पहुची थी। तभी परियोजना अधिकारी कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त टीम पहुचकर परियोजना अधिकारी दक्ष देव शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा। परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा पर धारा 7 भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है