क्षेत्रीय
24-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारत सरकार अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । पिछले कई दिनों से जो लोग यूक्रेन से वापस आने के लिए उत्सुक हैं । उनके लिए यूक्रेन से वापस आने के लिए एयर इंडिया द्वारा फ्लाइट चलाई गई थी । और आज भी कुछ फ्लाइट यूक्रेन के लिए भेजी गई है । 2.भोपाल के टीटी नगर स्थित स्टेडियम के पास बन रहे श्रीयंत्र पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया। गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री ने बीते साल नर्मदा जयंती के मौक पर रोज एक पौधा रोपने का संकल्‍प लिया था। अपने इसी संकल्‍प का निर्वहन करते हुए उन्‍हें एक साल पूरा हो चुका है। लिहाजा, आज पार्क में नीम, बरगद, आम, गुलमोहर समेत अन्य प्रजातियों के करीब 365 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्‍यक्ष सुमित पचौरी समेत पार्टी के अनेक नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।। 3.गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे । इस दौरान उन्होंने कुंडलपुर महोत्सव पर बयान देते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन कम समय में निर्विघ्न रुप से संपन्न होना सच में ईश्वर की कृपा और संतों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है उन्होंने इस आयोजन को लेकर कहा कि यह आयोजन दमोह में हुआ जो दमोह के लिए सौभाग्य की बात है । 4.गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने एक टीवी न्यूज़ चैनल के कैमरामैन के साथ बदसलूकी की । पुलिसकर्मी ने कवरेज कर रहे कैमरामैन को पकड़कर जमकर खींच दिया । जिससे वह कैमरामैन जमीन पर गिर पड़ा । पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज पत्रकारों ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ सीएम शिवराज से कार्रवाई की मांग की । जिस पर सीएम शिवराज के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया । 5.वूथ विस्तारक अभियान और समर्पण निधि अभियान के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , कृषि मंत्री कमल पटेल , सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई मंत्रियों पदाधिकारी मौजूद रहे । कृषि मंत्री कमल पटेल और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बैठकों का दौर लगातार चलता रहता है और पार्टी हर हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है । 6.केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जैन मुनि द्वारा की गई भविष्यवाणी पर उनके समर्थकों ने बयान दिया है । ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कृष्णा घाडगे ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी की अपनी एक पद्धति है । इसलिए जैन मुनि द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के रूप में बताना उनका विचार हो सकता है लेकिन इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है । 7.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उनके समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक कृष्णा घाडगे ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे एक लोकप्रिय नेता हैं उनकी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के युवाओं में खासी लोकप्रियता है ।


खबरें और भी हैं