क्षेत्रीय
09-Dec-2020

प्रदेश की 16 नगर निगमों के महापौर का आरक्षण बुधवार को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में हुआ । जहां छिंदवाड़ा नगर निगम की आरक्षण को लेकर कांग्रेसी ने आपत्ति जताई । छिंदवाड़ा को इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है । जिस पर कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने आपत्ति जताते हुए इसे गलत बताया उन्होंने पूरी प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़े करते हुए इसे शासन के दबाव में लिया गया निर्णय बताया । तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश के साथ पूरे देश में कहीं भी धरातल पर नहीं बची है । और कांग्रेस द्वारा इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि आरक्षण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सबके सामने हुई है ।


खबरें और भी हैं