क्षेत्रीय
सलकनपुर से दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,घटना रेहटी थाना अंतर्गत बोरी गांव के पास हुई है, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, और बोलेरो वाहन भी पलटी खा गया, जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक बालक घायल हो गया, जबकि बोलेरो वाहन में बैठे करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए|