क्षेत्रीय
11-Apr-2022

मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर पेपर देने पहुंचा फर्जी विद्यार्थी सीहोर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज बी ए सेकंड ईयर के पेपर में विद्यार्थी की जगह एक दूसरा व्यक्ति सम्मलित हुआ जिसे वेरिफिकेशन करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार जिस रूपेश पाटीदार नामक विद्यार्थी का पेपर था वो आर्मी में पोस्टेड है तथा उसकी जगह जो पेपर दे रहा था वो उसका दोस्त था। उक्त व्यक्ति का नाम रोहित प्रजापति हे और वह शाजापुर जिले का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए फर्जी छात्र ने पहले भी दो पेपर देना कुबूल किया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ छल और मध्य प्रदेश परिक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। दअसल आज बीए सेकंडियर के पर्यावरण का पेपर था जिसे विद्यार्थी रूपेश पाटिदार की जगह उसका दोस्त रोहित प्रजापति पेपर देने आया था पेपर दे रहे व्यक्ति पर जब कॉलेज के शिक्षक को शक हुआ तो उसका वेरिफिकेशन करने पर यह पूरा मामला सामने आया। कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित किया और फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया।


खबरें और भी हैं