राजधानी भोपाल में आम जनता के साथ नेता मंत्री तक महफूज नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि बीती रात प्रदेश के कद्दावर नेता और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले से चंदन चोर चंदन की लकड़ी काटकर रफूचक्कर हो गए । आपको बता दें कि मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला टीटी नगर थाना क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर है । और जहां 24 घंटे बड़े अधिकारियों और आम जनता का आना जाना रहता है बावजूद इसके शातिर चोरों ने मंत्री जी के बंगले में घुसकर चंदन की लकड़ी को काट कर रफूचक्कर हो गए और राजधानी की पुलिस सोती रही गई । इतना ही नहीं मंत्री गोपाल भार्गव के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बंगले से भी चंदन चोरों ने बेशकीमती चंदन की लकड़ी पर हाथ साफ कर लिया । अब यहां लाख टके का सवाल यही उठता है कि जब 74 बंगला जैसे पाश इलाके सुरक्षित नहीं है तो फिर बाकी जनों का क्या कहना ।