सीहोर जिले के भौपाल श्यामपुर रोड़ पर ग्राम सोनकच्छ में 3 दिन पहले शरू हुवा टोल प्लाजा विवादों का केन्द्र बनता जा रहा है टोल प्लाजा शरू होते ही ग्रमीणो ओर टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स की राशि को लेकर विवाद हुवा जिसके फलस्वरूप आस पास के आधा दर्जन से अधिक ग्रमीणो ने टोल प्लाजा पर जंगी प्रदर्शन किया विधायक सुदेश राय के हस्तक्षेप से मामला शांत हुवा आज रात फिर बस कर्मियों ओर टोल टैक्स कर्मियों के मध्य शरू हुवा विवाद हाथापाई पर आ गया ओर टोल कर्मियों ने बस के ड्राइवर ओर क्लीनर सहित बीच बचाव में आये ग्रमीणो की जबरजस्त मारपीट की , दोराहा थाना क्षेत्र का है मामला जहां दोनों पक्षो की और से पुलिस में नही हुई कोई शिकायत , विवाद के वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल।