क्षेत्रीय
सीहोर जिले के आष्टा में सड़े हुए बदबूदार गेहूं मिलने का बड़ा मामला सामने आया है वो भी यूपी सरकार के खाद्य राशद लिखे हुई बोरियों के साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा की नवीन कृषि उपज मंडी में 2 ट्रक सड़े हुए गेंहू से भरे हुए खाली हो रहे थे वहीं पूरी जानकारी लगते ही स्थानीय मीडिया और मंडी विभाग के सचिव, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी पहुंचे और पंचनामा बनाकर उक्त गेंहू को जब्त किया ।जैसे ही नवीन मंडी प्रांगण में सड़े हुए गेहू से भरे ट्रक खाली होकर भागने लगे तो मोके पर पहुंचे मंडी विभाग के अधिकारियों ने ट्रकों का फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा । इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। मामला आष्टा कृषि उपज मंडी के नवीन प्रांगण का है ।