क्षेत्रीय
21-Dec-2020

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिलाई पहुंचे ...यहां बारेला आदिवासी समाज द्वारा आयोजित आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया ... इस मौके पर जिले के वनवासी आदिवासियों को वन भूमि के पट्टे वितरित किये ...सबसे पहले सीएम लाड़कुई आये और 6 करोड़ 50 लाख की लागत से बने शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया ...इस मौके पर सीएम ने घोषणा की अगले सत्र से कालेज में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं शुरू की जाएंगी... इसके बाद सीएम भिलाई पहुंचे ...यहां उनका बारेला समाज के लोगो और प्रदेश के नेताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया... और आदिवासियों के बीच जाकर स्वयं ढोल बजाया... आदिवासियों ने सीएम को तीर कमान भेट किए, जिसे खींचकर सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की


खबरें और भी हैं