क्षेत्रीय
08-Jun-2022

मंगलवार को इछावर नगर की रंभाबाई राठी धर्मशाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के इछावर नगर के पर्यवेक्षक बनाए गए भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अवनीश बुंदेला वार्डो के पार्षदों की नब्ज टटोलने इछावर पहुंचे। जिसमे काँग्रेस के 64 कांग्रेस कार्यकर्ता ही शामिल हुए। जहा नगर के 15 वार्ड में कांग्रेसी उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। अवनीश बुंदेला से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बंद कमरे में भी बातचीत की। इस अवसर पर कांग्रेस के वारिष्ठ सहकारिता नेता अभय कुमार मेहता अनार सिहं ठाकुर अनीस अहमद कुरेशी बलवंत पटेल संतोष गुप्ता विजेद्रं तिवारी रईस खाँन शादिक मेव सहित मात्रा 64 कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे । वही कांग्रेस के कार्यक्रम मे पूर्व विधायक एवं जिला काँग्रेस अध्यक्ष का उपस्थित न होना इछावर मे जनचर्चा का विषय बना रहा । एक समय ऐसा था कि कांग्रेस की बैठक में बैठने का स्थान कम पढ़ जाता था।


खबरें और भी हैं