क्षेत्रीय
02-Nov-2020

1. सप्ताह में एक बार मिलेगी जिला जेल के बंदियों केा अपने परिजनों से मुलाकात करने की छूट। सात महीने बाद आज सोमवार को छूट मिलने के बाद जिला जेल में जमकर भीड उमड़ पड़ी। जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि सात महीनों से फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात करवाई जा रही थी जो कि अब नए आदेश आने के बाद फिजिकल तौर पर कोविड १९ को देखते हुए सावधानी रखते हुए मुलाकात करवाई जा रही है। मुलाकात सप्ताह में सिर्फ एक बार ही करवाई जाएगी। 2 जुन्नारदेव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखलार में सरंपच-सचिव की मिलीभगत से जमकर मनमानी की गई। वर्ष 2017 से 2020 तक अधिकतर कामों को पूरा किए बिना ही पूरी राशि निकाल ली गई। जानकारी के बनुसार ग्राम सेल्टीया में पौने चार सौ मीटर सडक, और एक अन्य सीसी रोड की राशि बिना स्वीकृत हुए ही निकाल ली गई ओर काम चालू नहीं हुआ। जिसका खुलासा अब उपसरपंच हरिनारायण यदुवंशी और ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव द्वारा आरटीआई के तहत भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। 3 कृषि उपज मंडी कुसमेली में मक्का 14 हजार, गेहूं 7 हजार क्विंटल सहित कुल 23 हजार क्विंटल उपज की नीलामी हुई परंतु उपजों की नीलामी करवाते करवाते मंडी कर्मचारियों के माथे पर पसीना दिखने लगा। दरअसल बेतरतीब ढंग से उपजों के ढेर के कारण करीब २३ हजार क्विंटल उपज की नीलामी करने में ही शाम के चार बज गए। उसके बाद तौल एवं भुगतान के कारण रात हो ही जानी है। जिसके बाद किसानों को भी परेशानी बढ जाती है। बता दें कि अभी किसान रवी की फसल की बोनी में लगा हुआ है फुरसत मिलते ही जब मंडी की ओर किसान रूख करेगा तो मंडी में करीब ५० हजार से एक लाख क्विंटल तक की आवक होती है। ऐसे में मंडी की व्यवस्था कैसे संभलेगी यह चिंता का विषय है। 4 विगत २८ अक्टूबर को छिंदवाड़ा स्टेशन से चलाई गई किसान रेल को सोमवार की देर शाम तक छिंदवाड़ा से संचालन की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों की माने तो इस बुधवार छिंदवाड़ा स्टेशन से किसान रेल नहीं चल पाएगी। इसका कारण पार्सल की बुकिंग नहीं होना बताया गया है । जानकारी के अनुसार ट्रेन नागपुर में ही खड़ी है और यदि सब्जी फल की बुकिंग पर्याप्त मात्रा में होगी तभी मंगलवार की शाम तक किसान रेल छिंदवाड़ा पहुंचेगी। सीआई छिंदवाड़ा अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम तक उन्हे किसान रेल संचालित करने की जानकारी नहीं मिली है। 5 इस बार ऐसे स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा जो टेंट, शामियाना एव ंटाटफट्टी में स्कूल संचालित कर रहे है। शिक्षा विभाग के अनुसार ऐसे विद्यालय परीक्षा केन्द्र के लिए प्रस्तावित किए जाएंगे जिनमें बैठक व्यवस्था, बैठाने के लिए फर्नीचर, पेयजल, प्रसाधन सहित सुरक्षा की भी अच्छी व्यवस्था हो। परीक्षा केन्द्र में 250 से कम परीक्षार्थी हुए तो भी ऐसे विद्यालय परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए जाएंगे। जिले में हर साल करीब 60 हजार बोर्ड परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं जिनके लिए इस वर्ष कोरोना को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समस्त कलेक्टरों को भी नए निर्देश जारी किए है। बता दें कि इस बार प्रश्रपत्र ऑनलाइन या पेनकार्ड के माध्यम से भेजने की तैयारी चल रही है। 6 चार कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना वायरस पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1888 हो चुकी है जबकि इनमें से 1775 ठीक हो चुके हैँ और 76 आइसोलेशन में भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहे हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 37 दर्ज है। 536 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी अप्राप्त है। 7 जुन्नारदेव नगरपालिका द्वारा अपने शहर वासियों को राहत देते हुए 31 दिसम्बर तक टैक्स जमा करने पर अधिभार में छूट प्रदान की गई है। नपाअध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवम सीएमओ ने बताया कि प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार नागरिकों को निकाय के माध्यम से लगाये जाने वाले करो संपत्तिकर , जलकर, भू भाटकध्किराये आदि उपभोक्ता प्रभार एवं अधिभार में 31 दिसम्बर तक छूट प्रदान की गई हैस 8 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में श्री नारायण भोजन सेवा योजना के लिए भोजन वितरण वाहन समिति द्वारा जन हितार्थ हेतु समर्पित किया गया । समिति सदस्य राज साहू ने बताया कि श्री धाम वृंदावन से पधारे रवि कांत शास्त्री के द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया गया। समिति के द्वारा हर दिन वृद्ध असहाय बुजुर्ग आदि को भोजन प्रदान किया जाता है जोकि अब इस वाहन द्वारा प्रदान किया जाएगा।निःशुल्क वितरण कार्य मे इस कार्य में फाउंडर राज साहू, मोहित विश्वकर्मा, विकास वात्सल्य, मनोज पाटिल,रोहन राम सोनू साहू सुमित भाई शुभम भार्गव बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल रहते है। 9 शरद पूर्णिमा के अवसर पर बड़वन में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठश्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा दपूर्व अध्यक्ष नगर पालिक परिषद मीना राय के निज निवास में किया गया। जिसमे ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके और मेघा उइके द्वारा मेरे राम अयोध्या आ रहे की संगीतमय प्रस्तुती दी गई । 10 लावाघोघरी थाना अंतर्गत दो दिन पहले हुए लूट के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साइकिल और लूटा हुआ मोबाईल बरामद कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी संजीव उईके ने बताया कि लावाघोघरी के ग्राम भवारी निवासी बलधारी पिता अमरलाल शीलू 31 अक्टूबर की रात अपने साले ढीकू के साथ बाईक से मोरडोंगरी बाजार से वापस लौट रहे थे उसी समय ग्राम मंडापटार के पास चार युवक मनीष भावरकर, शंकर वायकर, मिथलेश भावरकर, भीम उर्फ प्रहलाद यदुवंशी ने उन्हें रोका और उनकी मोटर साइकिल तथा मोबाइल छीनकर भाग निकले थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने रविवार देर रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 11 सौसर में फसल मुआवजे को लेकर कांग्रेस द्वारा किया जा रहा शांति पूर्वक प्रदर्शन अचानक चक्काजाम एंव गिरफ्तारी देने में बदल गया। सोमवार को कांग्रेस द्वारा बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जा रहा था। लेकिन ज्ञापन लेने जब क ोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो कांग्रेसियों ने आंदोलन और उग्र कर दिया और चकाजाम करते हुए गिरफ्तारी दे डाला। चकाजाम करने के कारण करीब बीस मिनट तक छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग जाम हो गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व राज्य मंत्री नाना मोहोड़ एवं सीएम शिवराज सिंह चैहान को जमकर आड़े हाथों लिया। इय दौरान आंदोलन में विधायक विजय चैरे,ब्लॉक अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले,अशोक चैधरी,अतुल जूननकर, नप अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, अनिल ठाकरे,डॉ राजेश सोमकुवर, संजय ठाकरे सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। 12 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने समय सीमा की बैठक में निर्देश दिये कि एल-1 स्तर से कोई भी सी.एम.हेल्पलाइन शिकायत बिना अटेंड हुये अगले स्तर पर नहीं जानी चाहिये, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर और संतुष्टि के साथ किया जाये । बैठक में सी.एम. डैशबोर्ड, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधि पत्रों, पीजी पोर्टल, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों आदि से प्राप्त पत्रों के निराकरण की भी विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई । 13 जिले के चैरई विकासखंड अंतर्गत नौलाझिर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाएगा। जिसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कलेक्टर सौरव सुमन ने आज कृषि एवं एलाईड विभागों को निर्देश भी जारी कर दिए। उन्होने कलेक्ट्रेट के मिनी सभाकक्ष में ली गई बैठक में कहा कि कृषि एवं कृषि से जुडे सभी विभाग जिले की इस गौशाला क ा चयन कर विभागीय योजनाओं के तहत कार्ययोजना तैयार कर हितग्राहियों को भी लाभान्वित करेंगे। इसके साथ ही अगली बैठक भी नौलाझिर गौशाला में ही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश सहित, पशुचिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्षवार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। 14 गोविन्दवाड़ी मे अवैध कटाई अन्य छेत्रो की अपेक्षा कुछ अधिक ही होति है । क्योकि गोविंदवाडी मे जंगल विभाग द्वारा निरीक्षण बेहद कमजोर स्थिति में है इसी कारण अक्सर यहा जंगल से सटे खेतो मैदानो में सागौन की बल्लियों को देखा जा सकता है जिसे कुछ लोग पहले पेड़ो को काटछांट कर डाल देते है बाद में मौका देखकर बिक्री कर देते ह। राजस्व की हानि होती है


खबरें और भी हैं