क्षेत्रीय
11-Feb-2021

1 सांसद कप 2021 के तत्वाधान में स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना की मौजुदगी एवम सांसद नकुलनाथ की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति से खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान क्रिकेट प्रेमी मोबाइल से सेल्फी लेते हुए भी नजर आए । इस अवसर पर टूर्नामेंट प्रभारी सांसद प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा , जिला युवक कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चैहान , युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष विधानसभा छिन्दवाड़ा पिंचू बैस,कोषाध्यक्ष उज्ज्वल सूर्यवंशी, सहसचिव एकलव्य याहके,महामंत्री बाबूलाल चैहान, सहप्रभारी दीपक डेहरिया, रोहित बैस उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपये’ व उपविजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कारपचपन हजार 555 रुपये आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया गया। 2 सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक सोहनलाल बाल्मिक, कमलेश शाह, सुनील उईके, सुजीत सिंह चैधरी, नीलेश उईके और विजय चैरे, छिन्दवाड़ा विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना, जनपद पंचायत परासिया के अध्यक्ष रईस खान व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीइओ गजेन्द्र सिंह नागेश, वनमंडलाधिकारी आलोक पाठक, मौजूद रहे। सांसद श्री नाथ ने कहा कि बेहतर परिवहन व यातायात व्यवस्था के संबंध में 2 महानगरों के बाद छिन्दवाड़ा जिला तीसरे नंबर पर है तथा हमें इस जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। 3 जिला एनएसयूआई द्वारा स्थानीय रानीकोठी मे जिले के समस्त विकासखंडो से आये एनएसयूआई के पदाधिकारी छात्र छात्रा एवं नये विधार्थियो के साथ युवा सांसद नकुलनाथ ने चर्चा करते हुये उनके प्रश्नो के उत्तर दिये। चाय के साथ सांसद से हुये इस संवाद कार्यक्रम मे नकुलनाथ ने अपने उत्तरो से छात्र छात्राओ का दिल जीत लिया। सांसद ने एनएसयूआई द्वारा विगत 15 वर्षाे मे किये गये छात्र संघर्ष पर निर्मित डाक्यूमेंट्री देखने के उपरांत छात्र छात्राओ द्वारा ’िाक्षा, रोजगार, उद्योग, कौ’ाल उन्नयन व जिले के भविष्य पर आधारित पूछे गये प्र’नो के उत्तर दिये। 4 प्रशासन के अधिकारियों को अचानक मुखबिर के द्वारा इस मार्ग पर अवैध उत्खनन और मैग्नीज चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद में सौसर प्रशासन की ओर से तहसीलदार महेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार छवि पंत ने राजस्व ओर पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचकर छानबीन की जिसमें मौके पर तीन पोकलेन मशीनों के माध्यम से खनिज संपदा को छलनी करते हुए उत्खनन करते पाई गई है, पोकलेन मशीनो से उत्खनन कर डंपर से मटेरियल निकला जा रहा था, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद में अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया, मौके पर काम करने वाले लोगों से उत्तखनन करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, 5 केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा जलाभिषेकम् कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में कोरोना काल के दौरान प्रदेश में वर्ष 2020-21 में महात्मा गांधी नरेगा/प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड द्वारा निर्मित नवनिर्मित कूप, प्राचीन बावड़ी की मरम्मत, स्टॉप डैम, चैक डैम आदिजल संरचनाओं का लोकार्पण किया । इस वर्चुअल कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा जिले में कोरोना काल के दौरान मनरेगा में जलाभिषेकम् कार्यक्रम के अंतर्गत 40 करोड 25 लाख 33 हजार रूपये की लागत से 1 249 जल संरचनाओं का भी लोकार्पण किया गया । दी गई लिंक से पंजीयन कराकर इस वर्चुअल कार्यक्रम को प्रदेश में एक लाख 44 हजार 830 व्यक्तियों ने देखा और सुना जिसमें सर्वाधिक छिन्दवाड़ा जिले के 44 हजार 544 व्यक्तियों ने इस वर्चुअल कार्यक्रम को देखा और सुना जिससे छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा । छिन्दवाडा जिला मुख्यालय पर एन.आई.सी.कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.के.गुप्ता, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जी.एल.साहू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे, 6 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा के द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें पँडित दीनदयाल के जीवन परिचय का स्मरण करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर वरिस्ठ भाजपा नेता चैधरी चंद्रभान सिंह, रमेश पोपली, विजय झांझरी सहित कई नेता मौजूद रहे.. 7 डाइट छिंदवाड़ा द्वारा डाइट परिसर में पर्यावरण व मेगा मेमोरी कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे न्यायाधीश प्रकाश सिंह उईके द्वारा डाइट में प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं को मेगा मेमोरी के टिप्स दिए गए तथा ट्रिक्स के माध्यम से मोबाइल नंबर, जन्म तारीख तथा इतिहास जैसे विषयों में प्रमुख घटनाओं के सन् याद रखना प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया गया। इस दौरान कार्यक्रम सञ्चालक टी ठाकरे सहित शिक्षक मनीष भट्ट, ममता जायसवाल तथा वंदना दुबे डाइट से कई वरिष्ठ व्याख्याता, मौजूद रहे। 8 जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में सिकलसेल से पीड़ित 35 साल की संगीता साहू 11 दिसम्बर को भर्ती हुई थी। शरीर में मात्र 3 ग्राम खून था।इलाज के लिए खून की सख्त जरूरत थी। तब अस्प्ताल ब्वाय सुनील असराठी की मदद से 4 यूनिट खून मिला। और डाक्टर ने जब सिकलसेल की मुख्य समस्या तिल्ली के आपरेषन के लिए जबलपुर रेफर किया तब भी सुनील असराती की मदद से जबलपुर मेडिकल कालेज जाने की व्यवस्था हुई और 29 जनवरी को ऑपरेशन करके तिल्ली को निकाला गया। महिला संगीता साहू ने वार्ड ब्याय सुनील का आभार माना है। 9 इतवारी बाजार हो या शनिचरा या फव्वारा चैक हों या गोलगंज,सहित प्रमुख बाजारों में दुकानो का सामान लेकर अनलोड करने वाले वाहनों से जाम की स्थिति बन रही है। जबकि बाजार में वैसे भी सामान लेने आने वालों की भीड़ उनके वाहनो के कारण लग जाती है उस पर इन वाहनों के कारण से भी ट्रैफिक में परेशानी होती है। जबकि अनलोड करने वाले वाहनों को सुबह 10 के पहले और रात 9 के बाद करने से यह समस्या नही होती। 10 वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा सदस्यों द्वारा नागरिक केंद्र में बैठक आयोजित की गई थी ।जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर एवं संगठन की मजबूती करने के साथ साथ देश मे कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर शाषन व सरकार का आभार भी व्यक्त किया गया। 11 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में 1 फरवरी से चल रहे धरने के 11 वे दिन भी बिजलीं कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 1 घण्टे का धरना प्रदर्शन किया गया। 12 जुन्नारदेव घोड़ावाडी में महाकाल सेवा समिति द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य सड़क के ऊपर बने गतिअवरोधको की पुताई की जा रही है द्य ताकि वाहन चालको को असुविधा ना हो द्य दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके द्य अधिकांश गतिअवरोधक से सड़क हादसे हो रहे हैं जिससे कई जन हानियां हो चुकी है इसे रोकने का यह सार्थक प्रयास किया जा रहा है । 13 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के मार्गदर्शक प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ व्यापारी गोपाल राठी के उत्तम स्वस्थ की कामना हेतु मंडी प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 21 हज़ार श्री महाम्रत्युंजय मंत्र का जाप एवं भगवान शिव का अभिषेक 11 पुरोहितों प द्वारा कराया गया । १२ फरवरी को पूजन उपरांत भंडारा एवम प्रसाद वितरण है। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापरि संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि उक्त धार्मिक कार्य में सभी के द्वारा उपस्थित हो कर नागपुर में भर्ती गोपाल राठी जी के उत्तम स्वस्थ्य की कामना की जा रही है। 14 जुन्नारदेव में भाजपा नगर मंडल के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप मनाते हुए स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में दीनदयाल की प्रतिमा पर सभी भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व पंडित जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को एकता के साथ संगठन के प्रति समर्पित रहकर दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । 15 जुन्नारदेव में स्व सहायता समूह की महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित  आर सेटी ट्रेनिंग सेंटर में बैंक सखी का प्रशिक्षण मिला। जिसमे विभिन्न बैंकिंग कार्य , पैसों का लेनदेन , एकांउन्टिंग कार्य आदि विषयों पर सेंटर के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया , फाउंडेशन की प्रेरणा से ग्राम छाबड़ा से मालती परतेती , खजरीफुलसा से सरोज नागवंशी , ग्राम केवलारी रैय्यत से पूनम यदुवंशी ,ग्राम बिछुआदानसा से मानती कवरेती तथा ग्राम बुर्रीकला खारी से शशिकला आम्रवंशी ने प्रशिक्षण लिया।


खबरें और भी हैं