1. नगर निगम के वार्ड 45 के पार्षद से भी वार्ड वासी खुश नही है। कारण एक मात्र यह है कि जिस कार्य के लिए पार्षद का चुनाव किया गया। उस कार्य के लिए पार्षद पीताम्बरी राजकुमार गोनेकर ने कभी गंभीरता से गौर ही नही किया। ईएमएस टीवी की पड़ताल में वार्ड वासियों ने नाली की सफाई के लिए जमकर आड़े हाथों लिया। इन्होंने इस पार्षद को सौ मेसे 10 अंक भी नही दिए। 2 पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । शनिवार को कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह धरने प्रदर्शन और आंदोलन किए । इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज फवारा चैक पर जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, महिला जिला अध्यक्ष किरण चैधरी, ग्रामीण महिला अध्यक्ष मनीषा पाल , अजय सिन्हा सुरेश कपाले सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ में मिलकर आज 2 घंटे तक उपवास किया । 3 विगत पिछले 1 माह से रेलवे आवासीय क्षेत्र ,परिसर रेलवे मैं सुबह -शाम, एक -एक घंटा रेलवे इंजीनियर की मनमानी से अघोषित बिजली कटौती हो रही है इस संबंध में सभी रेलवे आवासीय क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवारों को बिजली कटौती के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, 4 भारत सरकार और मप्र खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला ओलंपिक स्टेडियम खेल एवम युवा कल्याण विभाग से फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से निकली। इस अवसर पर कलेक्टर सौरव सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल सहित कई अधिकारी शामिल रहे। 5 प्रदेश सरकार के माफिया एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत क्षेत्र में पनप रहे अतिक्रमणों पर नगरपालिका भी सक्रिय नजर आ रही है द्य गत दिनों पुलिस थाने के सामने से सड़क के दोनों और अस्थाई दुकानदारों को बेदखल किया गया द्यइसी तरह बंधा रोड पर नगरपालिका की दुकानों के सामने अस्थाई अतिक्रमण कर फर्नीचर दुकान का संचालन किया जा रहा है द्यजिसको नगरपालिका ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की सूचना दी है सड़क किनारे इस अतिक्रमण से मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित होते रहता है द्य 6 जिले में आज पांच कोरोना संक्रमित मिले और पांच ही कोरोना संक्रमितों के उपचार के बाद छुट्टी हुई। फ़िलहाल जिला आइसोलेशन विभाग में भर्ती मरीजों की संख्या 35 शेष रह गई है जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 2223 हो चुकी है जबकि 192 सैम्पलों की रिपोर्ट लंबित है 7 बढ़ते डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दामों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुन्नारदेव के तत्वाधान में कांग्रेस ने 1 दिन का उपवास रखा और सरकार की जनविरोधी नीतियों का भरपूर विरोध किया द्य अंत में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार कमलेश राम नीरज को सौंपा । कार्यक्रम में विधायक सुनील उइके के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, प्रदीप शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अमरदीप राय, और मोनू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे। 8 दमुआ में भी डीजल पेट्रोल और गैस के दामों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दमुआ के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय में समस्त कांग्रेसियों ने 1 दिन का उपवास रखकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया इसके बादसभी ने राष्ट्रपति के नाम दमुआ थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया सकार्यक्रम में दमुआ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निरापुरे नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके नीटू गांधी राजू सोलंकी, युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कादिर अली सहित सभी कांग्रेसी उपस्थित थे द्य 9 रामाकोना मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के बाल संरक्षण क्लब के सदस्यों ने शनिवार को गोद ग्राम रोहना में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को बाल हिंसा के प्रति जागरूक किया । स्वयंसेवकों ने ग्राम का परिवार सर्वे कर ग्राम में बाल हिंसा की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रीय विधायक विजय चैरे ने ग्राम पंचायत रामाकोना के प्रांगण में स्वयंसेवकों को बाल संरक्षण की शपथ दिलाकर ग्राम रोहना के लिए विदा किया। 10 पेट्रोल डीजल और गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को वापस लेने के लिए कांग्रेस ने एक दिवसीय उपवास और गांधी चैक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा सम्मुख धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान विधायक विजय चैरे, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके उपस्थित रहे। 11 नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों के संबंध में नाम निर्देशन प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन प्रक्रिया और ओएलआईएन विषय पर आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, आयुक्त नगर निगम, सभी तहसीलदारों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और सभी खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को ई-गवर्नेंस प्रबंधक अतुल शर्मा और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर और राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा ई-दक्ष केन्द्र में लिंक के माध्यम से नाम निर्देशन प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन प्रक्रिया पर ऑन लाईन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 12 श्री संत गजानन गुणगान मंडल समिति द्वारा तीन दिवसीय मूर्तियों की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति संरक्षक आनंद बक्शी ने बताया कि इस कार्य़क्रम के दूसरे दिन आज मंदिर प्रांगण में हवन एवं अन्नप्राशन संपन्न कराया गया । 13 राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब छिंदवाड़ा ग्रेटर एवं लोकेश डेहरिया मित्रमंडल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन सनरेज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल किया गया । शिविर में लगभग 150 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गयी, जिसमे लगभग 30 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर लायंस हॉस्पिटल परासिया भेजा गया। उन सभी मरीजों का लायंस क्लब आई हॉस्पिटल परासिया में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। विशाल नेत्र जांच शिविर के मुख्य आयोजक लोकेश डेहरिया ने बताया कि उक्त जांच शिविर प्रातः 11रू00 बजे से शुरू किया था एवं इस जांच शिविर में मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन लायंस क्लब हॉस्पिटल परासिया में किया जाएगा।