क्षेत्रीय
23-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 690 नए केस आए हैं । जिनमें से 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 1231लोग ठीक हुए है। प्रदेश में संक्रमण दर 1.03% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 97.50% है। वर्तमान में एक्टिव केस 5629है, पिछले 24 घंटे में 67315टेस्ट हुए है। प्रदेश में कुल 62 पुलिसकर्मी संक्रमित है। 2.बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की सौगात दी । इस दौरान सीएम शिवराज ने आवास योजना से जुड़े हितग्राहियों से बात भी की । कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , मंत्री ओ पी एस भदौरिया , मंत्री हरदीप सिंह डंग मौजूद रहे । 3.मार्च में मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है बजट आने के पहले उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने किसानों के साथ संवाद किया राजधानी भोपाल के गुलाब उद्यान में आयोजित सेमिनार में उन्होंने करीब 3 घंटे तक किसानों से चर्चा की और उनसे 1-2 -1 चर्चा कर उनके सुझावों को बजट में शामिल करने की बात कही । मंत्री कुशवाहा ने बताया कि किसानों की तरफ से जिले में कमेटी गठन करने का सुझाव आया है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को पशुओं से बचाने के लिए चैन फेंसिंग करने के सुझाव किसानों ने दिए हैं । 4.मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बीमा कंपनियों से सांठगांठ कर दलाली ले रही है और किसानों को धोखा दे रही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को 30 हजार रुपए हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए । 5.बुधवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के गुलाब उद्यान में किसानों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में भोपाल संभाग के किसानों ने भाग लिया वही इस सेमिनार में हरियाणा के हिसार से आए किसान ने भी हिस्सा लिया और वह इस सेमिनार से काफी प्रभावित हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार मंत्री अधिकारी और किसानों के बीच हुए संवाद को देखा है जो उन्हें काफी पसंद आया । उन्होंने इस आयोजन के लिए मंत्री भारत सिंह कुशवाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हरियाणा जाकर उनकी सरकार से भी इस तरह के आयोजन करने की अपील करेंगे । 6. बुधवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया था इस सेमिनार में भोपाल संभाग से जुड़े सभी किसान शामिल हुए जहां उन्होंने विभागीय मंत्री भारत सिंह कुशवाह के सामने बेबाकी से अपनी बात की और उनसे सीधा संवाद किया । किसानों ने ‌ उधानिकी से जुड़ी तमाम समस्याएं और सुझाव मंत्री भारत सिंह कुशवाहा बताएं ।


खबरें और भी हैं