1 जबलपुर के गोहलपुर मोतीनाला चार खंबा बौहरा बाग एरिया में पथराव होने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर और लाठीचार्ज करके उपस्थित भीड़ को तितर-बितर किया है। इस संवेदनशील इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जलूस निकालने का प्रयास किया जा रहा था। धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका। भीड़ ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दे। उसके जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ने का प्रयास किया।इसी बीच दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। उल्लेखनीय है आज शुक्रवार होने के कारण जुमे की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद में पहुंचे थे । जिसके कारण काफी भीड़ थी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े स्थिति अभी नियंत्रण में है। 2 माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में प्रदेश सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है।जमीन मामले में हुई धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों के बीच अब सहकारिता विभाग भी फर्जी सोसायटीओं के रिकॉर्ड खंगाल कर उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी।प्रदेश के 4 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की भी करीब अट्ठारह सौ सोसाइटी सहकारिता विभाग ने चिन्हित की है जिनके विभाग तमाम रिकॉर्ड को देखकर उनकी रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर सरकार को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी।बात करें और अगर जबलपुर की तो यहां पर भी 90 सोसाइटी सहकारिता विभाग ने चिन्हित की हैं।प्रदेश में भू माफिया पर कार्रवाई शुरू करने के बाद विभाग ने सोसायटीओं के केस के आधार पर जांच करने का फैसला लिया है जिसके लिए 16 बिंदु बनाए गए हैं। 3 इंडस्ट्री ऑफ नर्सिंग साइंस एवं रिसर्च जबलपुर के बीएससी नर्सिंग छात्र छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह हुआ । इस दौरान दीप प्रज्जवलित कार्यक्रंम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पूर्व अध्यक्ष एसपी गौतम और मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपतिआर एस शर्मा शामिल हुए। 4 जबलपुर के नयागांव इलाके में बीते कुछ दिनों से लगातार तेंदुए की आवाजाही से स्थानीय लोगो मे दहशत बनी हुई थी।लोगो की सूचना पर वन विभाग का अमला भी कई बार मौके पर जाकर निरीक्षण किया पर न ही तेंदुआ मिला ही नहीं। कई बार सोशल मीडिया में तेंदुए के वीडियो और फोटो भी वायरल हुई पर वन विभाग ने इसकी पुष्टि नही की।जबलपुर जिले के डीएफओ आरएस त्रिपाठी भी मौके पर गए पर उन्हें भी तेंदुआ नही दिखा। इसी बीच रामपुर नयागांव में रहने सीए राठी ने आज शाम दूरबीन से अपने घर के पीछे एक मकान में तेंदुए को बैठा हुआ देखा है।