क्षेत्रीय
23-Apr-2021

पूर्व विधायक ने एसडीएम को घर में घुसकर धमकाया टीकमगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव पर टीकमगढ़ एसडीएम ने घर ने घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है उनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत के बाद पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक अन्य साथी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया। फ़िलहाल पूरे मामले को भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने झूठा बताया। उन्होंने कहा अगर जनता की सेवा करना गलत है तो मैं इसे ही सही मानता हूं। केके श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनप्रतिनिधि के पास लोगों के फोन आते हैं मैंने इसी को लेकर एसडीएम को फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया मैंने सिर्फ उनसे फोन ना उठाने की बात कही मेरे खिलाफ की गई एफआईआर षड्यंत्र के तहत हुई है जिसकी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री तक पहुंचाई। टीकमगढ़ आमिर खान


खबरें और भी हैं