क्षेत्रीय
12-Feb-2021

1. सौसर में 3 पोकलेन सहित 7 वाहनो को मेगनीज चोरी करने के मामले में पकड़ा गया है। राजस्व एवम पुलिस की कॉरवाई के बाद अब खनिज विभाग ने खोदे गए स्थल की माप की। इसके बाद खनिज विभाग के द्वारा वाहनो के चालको, भूमि स्वामी एवम जबलपुर के दो लोगो सहित कुल 14 लोगों के विरुद्ध एफआईआर कराया गया। उलेखनीय है कि खनिज विभाग की एक अन्य कॉरवाई गिट्टी मुरुम में पकड़े गए करीब 12 वाहनो को राजसात भी किया गया। और 41 क्रेसरो को नोटिस भी जारी किए गए। 2 कलेक्टर ने गणवेश बनाने के लिए रेडीमेड कपड़ो सहित कटे हुए कपडो को भी प्रतिबंधित करने के आदेश क्या जारी किए कि शहर में अचानक ही जांच एजेंसियो ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के घर धावा बोल दिया। जिसके विरोध में स्व सहायत समूह की महिलाओं ने एसडीएम अतुल सिंह को ज्ञापन देकर शिकायत की। लेकिन वह जांच एजेंसी कौन है इसकी जानकारी वे नही दे सकी। उंन्होने बताया कि वे न तो अपना परिचय दे रहे थे और न ही उनकी बात ही सुनने को तैयार थे। 3 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्दे’ाानुसार व प्रदे’ा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्दे’ान मे गत दिवस ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवेगांव के कांग्रेस पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने क्षेत्र के किसानो के साथ 10 किमी की पदयात्रा कर किसान आंदोलन का समर्थन कर तीन काले कानूनो का जमकर विरोध किया। ब्लाक कांग्रेस नवेगांव के पर्यवेक्षक छोटू पाठक एवं अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती के नेतृत्व मे ग्राम बदनूर से निकली इस 10 किमी की पदयात्रा मे यात्रा मार्ग मे आनेवाले गांव के किसान जुडते गये और सभी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जय जवान जय किसान के नारो से यात्रा के अंतिम पडाव मनकूघाटी तक जयघोष किया। 4 खजरी रोड में बन रहे आरओबी का निर्माण पूरा नही हुआ और दुकानों के लिए पुल के नीचे तैयारी शुरू हो गई। आरओबी के पास के दुकानदारो ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें पहले ही धूल पत्थर परेशानी हो रही है उस पर दुकानों का निर्माण भी शुरू हो गया। 5 पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले भर के थानाओ के आपराधिक मामलों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को की गई। जिसमें प्रत्येक थाने के प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों की स्थिति बताई । 6 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में सीईओ सीएल मरावी के द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होने, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, खादय सुरक्षा अधिनियम, सीएम हेल्पलाइन सहित कई एजेंडों पर चर्चा हुई इस अवसर पर खंड पंचायत अधिकारी दिलीप नुन्हारिया सहित समस्त उपयंत्री, साहयक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, ग्राम रोजकगार सहायक आदि मौजूद रहे। 7 जुन्नारदेव मानव सेवा में समर्पित कौसर अली फाउंडेशन के तत्वधान में आज नेत्र जांच शिविर में 450मरीजों की जांच की गई । जिनमें 35 मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर के सौजन्य से किया जाएगा द्य शिविर में मरीजों को निरूशुल्क चश्मे एवं कम्बलों का वितरण किया गयाद्य इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, सरपंच गिरिजा बाई उइके, सञ्चालक दल जावेद जाकिर खान सहित कई लोग उपस्थित थे द्य 8 गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुचकर एससी एसटी छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की सहित आदिवासी छात्रावासो को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। 9 पूर्व मंत्री एवं विधायक दीपक सक्सेना द्वारा आज चंदन गांव माता मंदिर के पास बनने वाली लाखों की सड़क का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना, जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पंकज शुक्ला, सहित वार्डों के पार्षद, ग्रामीण महिला की अध्यक्ष मनीषा पाल, आदि ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष उपस्थित थे। 10 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत पनारा राम मंदिर प्रांगण में राम परिवार प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीमद् भागवत पुरान के दूसरे दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान प्राप्त करने पहुच रहे हैं ,राकेश आनंद महाराज द्वारा आज दूसरे दिन अश्वत्थामा गौरव पांडव के चरित का बखान और राजा परीक्षित के संबंध में बताया गया। 11 यंग मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने सांसद नकुलनाथ से मुलाकात करते हुए आगामी दिनों में होने वाले आयोजन के लिए आमंत्रित किया। गुरुवार को रोहित (रॉबिन) मालवी के नेतृत्व में जिले के सांसद नकुलनाथ से मुलाकात करके दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कार्येक्रम के सबंध में विस्तार से जानकरी दी । 12 समानता के अधिकार और निजीकरण के विरोध में युवा विद्युत कर्मियों के धरने के 12 वे दिन पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन अन्तर्गत मुकेश चैरे, जितेंद्र कड़वे, लक्ष्मण ठाकुर, अजय खापरे, मनोज मंडराह उपस्थित रहे। 13 श्री अपना ध्यान के अध्यक्ष अजय प्रसाद सिन्हा का जन्मोत्सव गुरुदेव जी की उपस्थिति मे हर्षोल्लास से मनाया गया। ,गुरुदेव जी का आगमन छिन्दवाड़ा में, 8 फरवरी को हुआ ।श्री गुरुदेव जी द्वारा प्रदत्त श्श्श्री अपना ध्यानश्श् भारत सरकार से पेटेंट है, साधको द्वारा निरन्तर ध्यान कर इम्युनिटी पावर को बढ़ाया जा रहा है, गुरुजी द्वारा निरन्तर तत्व चर्चा, व स्वंय की खोज जैसे कार्यक्रम से साधको की मानसिक, बौद्धिक क्षमताओका विकास किया जा रहा है। 14 छिन्दवाड़ा में श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने अहिंसा स्थली श्री आदिनाथ दिगम्बर जिनालय का 27 वां वार्षिक महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाया। इस अवसर पर श्रीजी का विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लेकर जिन शासन की मंगल प्रभावना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल एवं फेडरेशन के अशोक जैन,दीपकराज जैन,वर्द्धमान जैन,प्रत्यूष जैन, वर्द्धमान जैन,प्रशम जैन,ज्ञाता जैन सहित सभी सदस्यों का योगदान प्राप्त हुआ। 15 गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुचकर एससी एसटी छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की सहित आदिवासी छात्रावासो को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। 16 छिंदवाड़ा में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग के माता-पिता ने एक नई पहल चालू की ।आज दिव्यांग कार्यालय पहुंचकर दिव्यांग के परिजनों ने अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया वही बच्चों के लिए 12 कुर्सियां दिव्यांग कार्यालय को भेंट की।


खबरें और भी हैं